13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक हत्याकांड के विरोध में विद्यार्थी परिषद का आक्रोश मार्च

महिला चिकित्सक के दुष्कर्म व निर्मम हत्या के विरोध में चिकित्सक संगठन के साथ अब स्थानीय स्तर पर अन्य सामाजिक संगठन ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

लखीसराय. कोलकाता मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला चिकित्सक के दुष्कर्म व निर्मम हत्या के विरोध में चिकित्सक संगठन के साथ अब स्थानीय स्तर पर अन्य सामाजिक संगठन ने भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय जिला इकाई ने जिला संयोजक मनीष यदुवंशी के अगुवाई में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में शामिल छात्रों के अनुसार शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज से पुरानी बाजार मुख्य सड़क स्थित शहीद द्वार तक पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बंगाल एवं केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से आक्रोश मार्च निकाला गया. ट्रेनी चिकित्सक भी एक स्टूडेंट ही थी जो अपने विषय की पढ़ाई के साथ संबंधित अस्पताल में मरीज को सेवा उपलब्ध करा रही थी. आक्रोश मार्च के दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सिम्मी यादव ने बताया कि सरकार के द्वारा अगर पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो हम लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए भी विचार करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से अपने संवैधानिक ताकत का उपयोग कर बंगाल सरकार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गंभीरता के साथ कदम उठाने का मांग किया. आक्रोश मार्च में शामिल छात्र छात्राओं में खुशी भारती, सिम्मी यादव, सिल्पी कुमारी, संध्या कुमारी, रोहिणी कुमारी, सुमित कुमार, गणेश कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अश्वनी कुमार, लक्ष्मण कुमार, सूरज कुमार, लालू कुमार, बल्लू राणा, रोहित कुमार, कल्लू, अज्जू एवं सुमित कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें