इलीगड़ा का रहने वाला है मथुरा सिंकु, साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था
प्रतिनिधि, चाईबासाटोंटो थाना के तालाबुरु रेलवे स्टेशन के कच्चा फाटक के पास इयरफोन लगा पटरी पर चल रहा युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया. हादसे में युवक के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है. जीआरपी ने घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक की पहचान हाटगम्हरिया थाना के इलीगड़ा निवासी मथुरा सिंकु के रूप में की गयी. जीआरपी ने बताया कि युवक इयर फोन लगाकर रेल की पटरी पर चल रहा था. इस दौरान पीछे से मालगाड़ी के ड्राइवर ने हॉर्न बजाया. लेकिन युवक ने हॉर्न नहीं सुना, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. उसे पटरी पर गिरा देख गैंगमैन ने घायलावस्था में उठाकर तालाबुरु स्टेशन ले गया. वहां से जीआरपी ने उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गयी. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि युवक शनिवार को साप्ताहिक बाजार झींकपानी गया था. शाम को बाजार से घर लौटने के क्रम यह हादसा हुआ.
……………चाईबासा. महिला ने आग लगाकर की खुदकुशी
मुफस्सिल थाना के नरसंडा गांव के टांगेबासा टोला में रक्षावती सुंडी (52) ने शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका टांगेबासा निवासी श्यामचरण सुंडी की पत्नी थी. उसका पूरा शरीर आग से झुलस गया था. घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे की है. परिजनों ने महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. सुबह घर के एक कमरे के अंदर में माचिस से शरीर में आग लगा ली. जलने के क्रम में चिल्लाने पर आवाज सुनकर सब्जी काट रही उसकी बहू दौड़कर कमरे में गयी, तो देखा कि उसकी सास ने शरीर में आग लगा ली है. तत्पश्चता आनन-फानन में बहू ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया. आसपास के लोग जबतक पहुंचते तबतक पूरी तरह से आग से झुलस गयी थी. लोगों ने पानी डालकर आग बुझायी. तबतक में वह सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह से झुलस गयी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है