10 दिनों से है समस्या, मरम्मत के बाद भी समाधान नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुर वार्ड 15 के तातारपुर सहित जब्बारचक इलाके के लोग पिछले 10 दिनों से परेशान हैं. लोगों की परेशानी सप्लाई के गंदे पानी हो रही है. लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. करीब दो हजार लोगों के बीच गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान निगम प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है. तातारपुर इमामबाड़ा के पास नया बोरिंग कराया गया है. इस बोरिंग के पाइपलाइन का कनेक्शन मेन लाइन किया गया है. करीब 10 दिन पहले कनेक्शन देने के दौरान कुछ गड़बड़ी कर दी गई है. इसकी वजह से पानी की सप्लाई में नाले का पानी मिलकर जा रहा है. वार्ड के तातारपुर, जब्बारचक, अमीर हसन लेन समेत कुछ अन्य इलाकों के लोग गंदे पानी की समस्या से परेशान है. तातारपुर चौक के पास इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए खोदे गए गड्ढे को भी अब तक पूरी तरह से नहीं भरा गया है. यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी भी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से समस्या बनी है, लेकिन जिम्मेदार द्वारा इसके निस्तारण का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्ड की पार्षद एबुन निशा के अनुसार नगर आयुक्त को भी जानकारी दी गई है. 10 दिन से समस्या है. निगम की टीम द्वारा नये बोरिंग को मेन लाइन में कनेक्ट किया गया है. इसके बाद से परेशानी बनी हो रही है. यहां चाबी लगाने के लिए भी नगर निगम की जलकल शाखा को प्रस्ताव दिया गया है. जलकल शाखा के प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार नया बोरिंग होने के बाद पाइपलाइन को मेन लाइन में कनेक्ट कर दिया गया है. अगले दो से तीन दिन के अंदर यहां चाबी लगा दी जाएगी. रेकाबगंज के जल मीनार का ट्रायल की तैयारी शुरू शहर के चार वार्डों के करीब 50 हजार लोगों को अगले महीने से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा. वार्ड 13 के रेकाबगंज में जगलाल स्कूल परिसर में बुडको ने जलमीनार का निर्माण कराया है. इसका अब वह ट्रायल लेने की तैयारी शुरू कर दी है. बुडको के अभियंता के अनुसार जलमीनार की जांच की जा चुकी है. जल्द ही इसका ट्रायल रन शुरू किया जायेगा. कोशिश रहेगी कि दुर्गा पूजा से पहले इस जलमीनार से पानी की सप्लाई का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है