वरीय संवाददाता, रांची़ एक ही जिला में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले दारोगा व इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला पुलिस मुख्यालय ने किया है. यह तबादला मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश पर किया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें इंस्पेक्टर मनोज कुमार को जमशेदपुर, इंस्पेक्टर दीपिका प्रसाद को रांची, इंस्पेक्टर राय सौमित्र पंकज भूषण को धनबाद, इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह को रांची, इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा को धनबाद, इंस्पेक्टर छठु राम गौड़ को देवघर, इंस्पेक्टर चंदन कुमार को जमशेदपुर, इंस्पेक्टर सुनील कु सिंह को जोनल आइजी ऑफिस बोकारो, इंस्पेक्टर राजीव रंजन को बोकारो, परिचारी प्रवर राजेश कुमार रंजन को खूंटी, एसआइ श्रीति कुमारी को हजारीबाग, एसआइ मनीषा कुमारी को रांची, एसआइ सुखेंद्र यादव को स्पेशल ब्रांच, एसआइ अमित कुमार (कंपनी कमांडर) को सिमडेगा, एसआइ रामजी कुमार (कंपनी कमांडर) को गढ़वा, एसआइ अजीम अंसारी (कंपनी कमांडर) को लोहरदगा, एसआइ सुमन तिग्गा (कंपनी कमांडर) को गुमला, एसआइ चमरा मिंज (कंपनी कमांडर) को खूंटी, एसआइ असित कु लकड़ा (कंपनी कमांडर) को चाईबासा, एसआइ मोहित कुमार को एसटीएफ, एसआइ निशा कुमारी को खूंटी, एसआइ केएच भगवती चानू को चाईबासा, एसआइ संतोष कु प्रसाद को जमशेदपुर, एसआइ प्रिंसिला लकड़ा को खूंटी, एसआइ अखिलेश्वर पांडेय को स्पेशल ब्रांच, एसआइ ब्रजेंद्र कुमार को रांची, एसआइ निशिकांत पाठक को रांची, एसआइ अरविंद प्रसाद को स्पेशल ब्रांच, एसआइ रजत इंदवार को हजारीबाग, एसआइ विपिन कुमार झा को हजारीबाग, एसआइ अनिल कुमार-2 को हजारीबाग, एसआइ रंजन कुमार को स्पेशल ब्रांच, एसआइ अरुण प्रसाद सिंह को बोकारो, एसआइ उमेश प्रसाद को साहिबगंज, एसआइ शाहबाज आलम को बोकारो, एसआइ नेयामुद्दीन साह को गोड्डा, एसआइ साकिला बास्के को स्पेशल ब्रांच, एसआइ निरंजन सिंह को कोडरमा, एसआइ कौलेश्वर यादव को कोडरमा, एसआइ अभिराम सिंह को धनबाद, एसआइ रामानंद झा को धनबाद, एसआइ तंजील खां को रांची, एसआइ जयप्रकाश सिंह-1 को पलामू, एसआइ सुरेंद्र कुमार सिंह-3 को गिरिडीह, एसआइ मदन यादव को लातेहार, एसआइ अब्दुल मनान को स्पेशल ब्रांच, एसआइ शिवम राज को जमशेदपुर, एसआइ कुमार अश्वनी को हजारीबाग, एसआइ असीम रजक को बोकारो, एसआइ रोहित राज सिंह को रामगढ़, एसआइ पवन कुमार को जमशेदपुर, एसआइ जॉयदीप बोस को रांची, एसआइ संदीप बनर्जी को रांची, एसआइ रोहित कुमार को धनबाद, एसआइ राहुल कुमार को हजारीबाग, एसआइ ब्रह़म्व्रत को रामगढ़, एसआइ पवन प्रभात उरांव को धनबाद, एसआइ अमित कुमार को जमशेदपुर, एसआइ अजय मिंज को रामगढ़, एसआइ धीरज कुमार मिश्रा को जमशेदपुर, एसआइ अरविंद कुमार को रांची, एसआइ अरुण कुमार मुंडरी को हजारीबाग, एसआइ आनंद कुमार को जमशेदपुर और परिचारी संतोष कुमार को जमशेदपुर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है