रांची. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उल्लास दिख रहा है. इस अवसर पर पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक अरघा सिस्टम से होगा. समिति की ओर से मंदिर के मुख्य गेट पर निःशुल्क जल, दूध, फूल व बेलपत्र की व्यवस्था की गयी है. रविवार को भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में अरघा लगा दिया गया था. पूरा मंदिर परिसर दिनभर भोलेनाथ के जय घोष से गूंजता रहा. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया. इधर अंतिम सोमवारी की तैयारी को लेकर समिति की बैठक हुई. इसमें पूर्व आयुक्त जटाशंकर चौधरी, अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा, उपाध्यक्ष कुमार राजा, वित्त प्रभारी राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, अरुण वर्मा, अजय सिंह और सुधांशु सिंह आदि शामिल हुए.
स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर पहाड़ी मंदिर पहुंचे भक्त
आखिरी सोमवारी पर पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक करने के लिए रविवार रात में ही भक्तों का उल्लास दिखा. स्वर्णरेखा नदी तट से जल लेकर सैकड़ों श्रद्धालु रात 12 बजे से ही पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. वहीं काफी भक्त बाबा आमरेश्वर नाथ के जलाभिषेक करने के लिए अंगराबाड़ी गये. इधर अलबर्ट एक्का चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर कांवरियों की सेवा के लिए कई समितियों ने रविवार को सेवा शिविर लगाया. कांवरियों के लिए चाय, पानी की व्यवस्था थी. चुटिया में भी शिवभक्तों का उल्लास दिखा. जगह-जगह भजनों की धुन पर भक्त थिरकते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है