संवाददाता, पटना ऑटो लिफ्टर गैंग ने करबिगहिया की रहने वाली जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्रा रिया कुमारी से ऑटो में पिस्टल सटा कर 2.95 लाख रुपये के गहने लूट लिये़ अपराधी सोने की चेन व ब्रेसलेट और हीरे की अंगूठी लूटने के बाद छात्रा को ऑटो से धक्का देकर फरार हो गये. इस संबंध में छात्रा ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में एसआइटी बनायी गयी है. भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. जांच में तकनीकी अनुसंधान की टीम भी लगी है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि करबिगहिया से कॉलेज जाने के लिए ऑटो पकड़ा था. ऑटो में पहले से तीन लोग सवार थे. एक आगे और दो पीछे बैठे हुए थे. जीपीओ के पास पहुंचते ही एक अन्य शख्स आया और ऑटो में बैठ गया. उसने बगल के एक युवक को कुछ दिया और फिर पिस्टल निकाल सटा दिया. फिर सारे गहने ले लिये और अशोक सिनेमा के पास उतर कर भाग गया. छात्रा को ऑटो वाले पर शक हुआ और जब उसे रोकने के लिए कहा, तो ऑटो सवार लोगों ने धक्का देकर गिरा दिया और भाग गये. छात्रा ने भाग रहे ऑटो का नंबर (नंबर बीआर-01-पीके-5286) नोट कर लिया और सबसे पहले जक्कनपुर थाने को सूचना दी. बाद में कोतवाली थाने में घटना के संबंध में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है