26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : नगर निगम के हर अंचल में दो सितंबर से खुल जायेगी डिस्पेंसरी

पटना नगर निगम अब हर अंचल में अपनी डिस्पेंसरी खोलेगा़ दो सितंबर को इसका उद्घाटन किया जायेगा.

संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम की अब अपनी डिस्पेंसरी होगी. हर अंचल में यह खोली जायेगी और दो सितंबर को इसका उद्घाटन होगा. पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के प्रतिनिधियों के साथ नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने वार्ता के दौरान यह आश्वासन दिया. वार्ता में कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कर्मी का इलाज निगम के खर्च पर कराये जाने की मांग समन्वय समिति के प्रतिनिधियों ने की. नगर आयुक्त ने कहा कि सात डॉक्टरों की नियुक्ति पटना नगर निगम में हुई है, जिनमें तीन ने अपना योगदान दिया है. अन्य भी एक सप्ताह में योगदान दे देंगे. दो एंबुलेंस खरीदे जाने की बात भी नगर आयुक्त ने बतायी. वार्ता के दौरान पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति ने रात्री पाली से दिन में शिफ्ट किये गये सफाई पर्यवेक्षको को सिटी और अजीमाबाद अंचल के पदाधिकारी और नगर पार्षद द्वारा कार्य से रोकने और हाजिरी नहीं बनाने देने पर आपत्ति दर्ज करवायी गयी.

अभद्र व्यवहार किये जाने पर रोष

समन्वय समिति के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त से यह भी कहा कि नगर पार्षद और कुछ अंचल स्तर के पदाधिकारी की मिलीभगत से कुछ कर्मी को आधे वेतन के साथ बैठाया जाता है. इसकी भी अपने स्तर से जांच कर लेंं. नगर आयुक्त ने इस पर सारे सफाई निरीक्षकों को चेतावनी दी है कि आधे वेतन पर किसी भी कर्मी को बैठाया, तो सफाई निरीक्षक को ही बैठा दिया जायेगा. वार्ड नबंर 51 के पार्षद बैजू लाल दास द्वारा सफाई पर्यवेक्षक शंभु कुमार के साथ गाली-गलौज और दिव्यांग महिला सफाई कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने पर रोष प्रकट किया गया. नगर आयुक्त ने भी इसे अमानवीय व्यवहार बताते हुए इस पर संज्ञान लेने की बात कही. सुरक्षा उपकरण भी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का आश्वासन नगर आयुक्त ने दिया.

21 तक वार्ता नहीं, तो दो सितंबर से होगी हड़ताल

दैनिक कर्मियों का स्थायीकरण, निकाय से समाप्त किये पद को फिर से बहाल करने, दैनिक कर्मी को रविवार को छुट्टी सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने दो सितंबर से पटना नगर निगम सहित बिहार के सभी निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना सरकार को दे रखी है. नगर विकास मंत्री ने 15 अगस्त के बाद वार्ता का समय देने को कहा था, लेकिन अब तक उनके तरफ से या विभाग के तरफ से कोई पहल नहीं है. 21 अगस्त तक वार्ता नहीं होती है, और समस्या के समाधान नहीं होता है, तो दो सितंबर से हड़ताल निश्चित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें