वरीय संवाददाता, धनबाद.
तमिलनाडू के कन्याकुमारी निवासी अमीन जोन आर ने रविवार को धनबाद थाना में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने उसके आवेदन के आधार पर भूली ट्रेनिंग स्कूल के सुपरवाइजर अजय सिंह, कृष्णा गुप्ता, अन्नपूर्णा यादव, आनंद सिंह, रवि, जोनी ट्रेवल्स धनबाद, अभिजीत सर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.इंटरनेट पर साझा की गयी जानकारी के आधार पर ठगों ने किया था संपर्क:
अमीन जोन आर ने पुलिस को बताया कि उसने इंटरनेट पर जॉब के लिए अपनी डिटेल साझा की थी. इसके बाद 24 अक्टूबर को कृष्णा गुप्ता ने उससे संपर्क किया और कहा कि धनबाद रेलवे में नौकरी लग जायेगी. उसने उसे अपने झांसे में ले लिया और उससे 25 जनवरी 2024 को 49 हजार रुपये अपने खाते में मंगा लिये. उसके बाद उसके घर के पते पर एक कुरियर आया. उसमें ज्वाइनिंग लेटर के साथ ट्रेनिंग की जानकारी मिली. तीन अगस्त को पीड़ित अपने माता-पिता के साथ धनबाद स्टेशन पहुंचा तो वहां कृष्णा ने रवि को भेजा. वहां उससे दो लाख रुपये लिये. फिर रवि उन्हें रांगाटांड़ स्थित एक लॉज ले गया, जहां उसे ठहराया गया. वहां भी उससे राशि ली गयी और जॉनी ट्रेवल्स की गाड़ी में बैठाकर उसे भूली ट्रेनिंग स्कूल अजय सिंह के पास भेजा गया. उसे उस दिन डीआरएम कार्यालय घुमाया गया. इसी बीच जब वह अपनी नौकरी का पता लगाने लगा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गयी है. उसकी कोई नौकरी नहीं लगी है. इसके बाद वह पैसा वापस मांगने लगा, लेकिन उन लोगों ने उससे मिलना छोड़ दिया. इसपर पीड़ित धनबाद थाना पहुंचा और सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है