25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्टेट अपराधियों पर नकेल कसने की बनी रणनीति

पंचेत में झारखंड-पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त बैठक, वांटेड अपराधियों की सूची बंगाल पुलिस को सौंपी गयी

पंचेत में झारखंड-पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त बैठक, वांटेड अपराधियों की सूची बंगाल पुलिस को सौंपी गयी झारखंड में आगाामी विधानसभा चुनाव को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में रविवार को झारखंड-बंगाल इंटर स्टेट पुलिस की को-ऑर्डिनेशन बैठक पंचेत स्थित डीवीसी के इंस्पेक्शन बंगला में हुई. बैठक में इंटर स्टेट अपराधियों पर नकेल कसने पर रणनीति बनायी गयी. इसके अलावा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, इंटर स्टेट अपराधियों की गतिविधियों की सूचना साझा करने, बंगाल बोर्डर पर चेकिंग अभियान चलाने व अपराधियों पर नजर रखने पर सहमति बनी. एसडीपीओ श्री बाखला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में काफी सहयोग मिला था. आसन विधानसभा चुनाव में भी दोनों स्टेट की पुलिस समन्वय बनाकर काम करेगी. इस दौरान झारखंड के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची बंगाल पुलिस को सौंपी गयी. ताकि चुनाव में अपराधियों पर नजर रखी जा सके. संयुक्त बैठक में पुरुलिया जिला के रघुनाथपुर एसडीपीओ रोहेद शेख, सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बर्दवान जिला के कुल्टी के एसीपी एसके जावेद हुसैन, बराकर ओपी प्रभारी लक्ष्मीनारायण दे, चौरंगी ओपी प्रभारी कार्तिक चंद्र भोईं, नितुरिया थानेदार मिलन पान्ना, रघुनाथपुर थाना प्रभारी अर्घव मंडल, चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय, गलफरबाड़ी प्रभारी नीतीश कुमार के अलावा कालूबथान, मैथन व कुमारधुबी के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें