पुटकी.
पहली पत्नी को बगैर तलाक दिये दूसरी निकाह कर उसे छोड़कर फरार पति की तलाश में दूसरी पत्नी रविवार को पुटकी थाना पहुंची. उसने आरोप लगाया कि उसका पति अपनी पहली पत्नी को तलाक दिये बगैर बहला-फुसलाकर दूसरी शादी कर ली और मुझे छोड़कर फरार हो गया. अब न तो फोन उठा रहा है और ना ही किसी प्रकार के संपर्क में है. उसे भगाने में उसके घर वालों ने उसका पूरा सहयोग किया. इससे पूर्व दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के घर में रात में जाकर जमकर हंगामा किया. वहीं पहली पत्नी भी सुबह में पुटकी थाना पहुंची और उसका भी कहना था कि उसका पति उसे छोड़कर भाग गया. इस दौरान दोनों पत्नियों के परिजन भी साथ थे. दोनों के बीच हंगामा भी हुआ. हालांकि किसी पक्ष ने लिखित शिकायत थाने में नहीं की. इधर सूत्र बताते है कि दोनों का पति रविवार की शाम दिल्ली के रास्ते सउदी अरब चला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है