24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की 52% सीटें खाली रह गयी, हाई डिमांड वाले ब्रांच में भी कम हुए एडमिशन

बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की आधी से अधिक सीटें खाली रह गयी हैं. सेकेंड राउंड समाप्त होने के बाद भी 52 प्रतिशत सीट खाली है.

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेकेंड राउंड के बाद एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस बार मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन नहीं होगा. ऐसे में सेकेंड राउंड समाप्त होने के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली रह गयी है. राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर एडमिशन होना था, लेकिन मात्र 6507 (47.58%) सीटों पर ही एडमिशन हो सका है. 7168 (52.42%) सीटें खाली रह गयी हैं. इन खाली सीटों में कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ उससे जुड़े हुए कई स्ट्रीम में सीटें खाली हैं.

हाई डिमांड वाले ब्रांच में भी सीटें बची

इस बार सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360-360 सीटें निर्धारित की गयी थीं. केवल एमआइटी मुजफ्फरपुर में मात्र पांच सीट कम है. कई कॉलेजों में नये ब्रांच इस बार खोले गये थे, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड में कंप्यूटर साइंस व कंप्यूटर साइंस से संबंधित विषय रहे. इसके बाद भी कंप्यूटर साइंस से संबंधित सभी कॉलेजों में कुछ न कुछ सीटें खाली रह गयी हैं.

ALSO READ: ‘…कानून बदल दिजिए’ नीतीश कुमार व भाजपा नेताओं के बीच अंदर की बातचीत आयी सामने…

खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 23 तक च्वाइस फिलिंग

बीसीइसीइ ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 की संयुक्त मेरिट लिस्ट के आधार पर पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के अभ्यर्थियों से भरने का निर्णय लिया गया है. पीसीएम ग्रुप से मेधा सह विकल्प के अनुसार ऑनलाइन काउंसेलिंग कराना है. यह प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गयी.

फर्स्ट व सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन कब होगा?

अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन व च्वाइस 23 अगस्त तक कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 28 अगस्त को जारी किया जायेगा. फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 29 से 31 अगस्त तक होगा. वहीं, सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन पांच सितंबर को जारी होगा. सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन छह से आठ सितंबर तक होगा.

महत्वपूर्ण तिथि :

  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 18 से 23 अगस्त तक
  • फर्स्ट राउंड का आवंटन रिजल्ट: 28 अगस्त को
  • एडमिशन : 29 से 31 अगस्त तक
  • सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट: 5 सितंबर को
  • एडमिशन : 6 से 8 सितंबर तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें