Bihar News: खगड़िया की मोरकाही पुलिस को एसटीएफ की मदद से बड़ी सफलता मिली है. मोरकाही पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. सदर मुख्यालय डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और अलौली डीएसपी संजय कुमार ने सोमवार को मोरकाही थाना परिसर में इसकी जानकारी दी. डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर माड़र पंचायत के सहुरी गांव में बागमती नदी के किनारे सुनसान जगहों पर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है.
पुलिस ने खदेड़कर तीन धंधेबाजों को पकड़ा
एसपी के निर्देश पर डीआईयू, एसटीएफ व मोरकाही पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सहुरी गांव के बहियार में बागमती नदी के किनारे छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस मिनी गन फैक्ट्री देख हैरान रह गई. पुलिस के पहुंचते ही संचालक व कारीगर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर तीन धंधेबाजों को पकड़ लिया. एक धंधेबाज नदी में कूदकर भाग निकला.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री संचालन में संलिप्त मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वर्धा गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी मो. वजाहत के पुत्र मो मुस्तकीम, मिर्जापुर वर्धा वार्ड संख्या 9 निवासी मो इलहाम के पुत्र मो. औरंगजेब एवं मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के छोटी बलहा गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी मो सब्बीर आलम के पुत्र राजू आलम को गिरफ्तार किया गया है. अमनी गांव के रवि राम उर्फ रतन राम नदी में कूदकर भाग गया. फरार रवि राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बरामद हुए ये सामान
डीएसपी ने बताया कि बाढ़ के पानी से घिरे खेत में सुनसान जगहों पर तीनों तस्कर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. 17 अर्धनिर्मित उपकरण बरामद किया गया है. जिसमें आठ एमएम का दो जिंदा कारतूस, आठ एमएम का एक मिसफायर कारतूस, हैण्ड ड्रिल मशीन एक, बेस मशीन दो, कट्टा बॉडी आदि बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey: मधुबनी में भूमि सर्वे के लिए कानूनगो की प्रतिनियुक्ति, गांवों में ग्राम सभा आयोजित
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में प्रभारी डीआईयू पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मोरकाही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मो अकरम खान, राजीव कुमार यादव, चंदन कुमार, राजू कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
ये वीडियो भी देखें: बीजेपी का तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला