पाकुड़िया. श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पाकुड़िया स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जंगीपुर व रघुनाथगंज गंगाघाट से पैदल चलकर कांवरिया रविवार की शाम पाकुड़िया पहुंचे. करीब तीन सौ की संख्या में कांवरियों का जत्था सोमवार की सुबह हर हर महादेव, बोल बम का जयकारा लगाते हुए शिवालय में जल अर्पित कर शिव आराधना की. रात्रि में यहां कीर्तन मंडलियों की ओर से भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रखंड परिसर, रामदेवकुंडी, परुलिया, चौकीसाल, बन्नोग्राम, फुलझींझरी आदि स्थित शिवालयों में अंतिम सोमवारी पर पूजा अर्चना की गयी. लोगो ने फूल, बेलपत्र, प्रसाद, भांग, धतूरा आदि नैवेद्य अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है