10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला पट्टी लगा काम पर लौटे चिकित्सक

काला पट्टी लगा काम पर लौटे चिकित्सक

25 अगस्त तक संतोषजनक फैसला नहीं होने पर आगे के आंदोलन की रणनीति होगी तयः डॉ जितेंद्र सहरसा . कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के लेडी डॉक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संगठन के निर्देश के आलोक में सोमवार से 25 अगस्त तक काला पट्टी बांधकर चिकित्सकों ने अपने कार्य का संपादन शुरू किया. प्रमंडलीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मांग मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, बिहार के सभी सरकारी सेवा संस्थान में सुरक्षा व बुनियादी सुविधा की पुख्ता व्यवस्था, आरजी कार मेडिकल कॉलेज कोलकाता में लेडी डॉक्टर की हत्या का जल्द जांच कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की है. साथ ही अन्य कई मांगे हैं. जिन पर 25 अगस्त तक संतोषजनक फैसला नहीं होने पर आगे के आंदोलन की रूप रेखा तय की जायेगी. आईएमए कोसी डिविजन सचिव व पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भय मुक्त वातावरण व शांतिपूर्ण माहौल में ही पीड़ित मानव की सेवा की जा सकती है. राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का विराट आंदोलन काफी वर्षों के बाद देखा गया है. सभी चिकित्सकों से उन्होंने अपील किया कि इस महाआंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें