कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बीते दिनों हुई बारिश को लेकर जलजमाव हो गया. जिससे वहां रह रहे छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे लेकर इसकी शिकायत डीएम रजनीकांत से की गयी. वहीं शिकायत मिलते ही डीएम द्वारा बीडीओ सूर्यगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप को इस समस्या का निदान के लिए भेजा गया. जिसे लेकर बीडीओ श्री मधुप द्वारा रविवार को कजरा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच कर वहां का स्थल निरीक्षण किया गया व इसे लेकर पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद से उन्होंने बातचीत की ताकि इसका निदान जल्द से जल्द हो सके. जांच में पाया गया कि गड्ढा ज्यादा होने के कारण बरसात के जल का निकास नहीं हो पा रहा है. साथ ही किचन के पीछे की ओर पानी का निकास नहीं होने से जमा पानी से काफी बदबू आ रही है. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि इसे लेकर मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद से बातचीत की गयी है. जल्द ही इस पर काम किया जायेगा ताकि इस समस्या का हमेशा के लिए निदान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है