13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू : स्नातक में नामांकन के लिए तीन दिन बढ़ायी तिथि

बीआरएबीयू : स्नातक में नामांकन के लिए तीन दिन बढ़ायी तिथि

डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया है नामांकन कॉलेजों में शुरू हो चुकी है कक्षाएं मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में ऑनलाइन आवेदन व ऑनस्पॉट नामांकन के लिए तीन दिन बढ़ाये हैं. 22 अगस्त तक विवि का पोर्टल खुला रहेगा. विवि से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. कॉलेजों को भेजे पत्र में कहा गया है कि कुछ छात्रों का नामांकन नहीं होने से तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद कुलपति के आदेश पर 22 अगस्त तक नामांकन लेने व पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है. 19 अगस्त तक नामांकन का समय दिया गया था, लेकिन 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश, 18 को रविवार और 19 को रक्षाबंधन के कारण छुट्टी थी. इससे नामांकन प्रभावित हो गया. ऐसे में तीन दिनों की तिथि बढ़ायी है. विवि की ओर से कहा गया है कि यह नामांकन का अंतिम मौका है. इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ायी जाएगी. 122 कॉलेजों में अबतक डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है. इतिहास बना सबसे पसंदीदा विषय : स्नातक में हुए नामांकन में इतिहास सबसे पसंदीदा विषय बन गया है. डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. इसमें से 50 हजार विद्यार्थियों ने अकेले इतिहास में दाखिला लिया है. हिंदी, राजनीतिविज्ञान, मनोविज्ञान समेत विभिन्न विषयों को मिलाकर कला संकाय में एक लाख से अधिक छात्रों का नामांकन है. नवंबर में प्रस्तावित है परीक्षा, मार्च में रिजल्ट विवि ने इस सत्र में नामांकन से लेकर कक्षाओं के संचालन व परीक्षा तक का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था, लेकिन विलंब से नामांकन की प्रक्रिया ससमय समाप्त नहीं हो सकी. विवि के शिड्यूल के अनुसार एक जुलाई से ही कक्षाओं का संचालन होना था. 21 नवंबर से इसकी परीक्षा होनी थी. साथ ही अगले वर्ष 10 मार्च को परिणाम जारी किया जाना था. नामांकन में हुए विलंब के कारण यदि इस शिड्यूल को फॉलो किया जाता है ताे अभी नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स को दो महीने का ही समय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें