20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से नौजवान संवार रहे कैरियर, मिला 282.76 करोड़

Muzaffarpur News : कुल 18683 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 12927 छात्र व छात्राओं को दिया गया लोन

Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जिले की छात्र व छात्राएं न सिर्फ अपना करियर संवार रहे हैं, बल्कि सामाजिक दशा और दिशा बदलने का भी काम कर रहे हैं. वही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से बेरोजगार युवक को रोजगार के अवसर मिले है. डीआरसीसी से जारी आंकड़ों के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 282.76 करोड़ राशि ऋण दिया गया है. कुल 18683 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 12927 छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए योजना के तहत पैसा दिया गया है. वही स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जिले में कुल 32296 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से 28814 विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके है.

Muzaffarpur News : कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 25 हजार छात्र ट्रेनिंग ले रहे है

अभी तक इस योजना के तहत 41.72 करोड़ राशि वितरित किया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 25 हजार छात्र ट्रेनिंग ले रहे है. जिले में कुल 68 कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. सरकार के गारंटी पर 4 लाख का लोन 12वी पास विद्यार्थी, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, उन्हें शिक्षा ऋण बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. सरकार द्वारा 4 लाख तक के ऋण की गारंटी दी जाएगी.

Muzaffarpur News : लोन लेने के लिए यह मापदंड

इस योजना में विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान की फीस (हॉस्टल सहित), हॉस्टल नहीं मिलने की स्थिति में उनके रहने, जीवन यापन एवं पाठ्य सामग्रियों पर होने वाले व्यय के विरूद्ध ऋण दिया जाता है. लोन के लिए पात्रता में छात्र या छात्रा को बिहार का निवासी होना, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना और किसी अधिकृत पाठ्यक्रम में नामांकित होना शामिल है.स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण लेने के लिए छात्रों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना है. छात्रों की सहायता के लिए सभी जिलों में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बनाए गए हैं.आवेदन देने पर छात्र के ईमेल या मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा.

इस योजना के तहत, छात्र 4 लाख रु. तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. लोन राशि का इस्तेमाल टेक्निकल, पॉलिटेक्निक या सामान्य पाठ्यक्रमों में आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रतियोगी को मिला पैसा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के एससी व एसटी वर्ग के 131 छात्र छात्राओं को 50 – 50 हजार और यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर चार छात्र को एक – एक लाख रुपये मुख्य परीक्षा के तैयारी के लिए दिया गया. वही मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा योजना के तहत बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 152 छात्र छात्राओं को और यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास 8 छात्र छात्राओं को एक – एक लाख राशि दिया गया है.

Also Read : Muzaffarpur Murder: मुख्य आरोपी और किशोरी के बीच एक महीने में हुई थी 422 कॉल, संजय राय समेत 4 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें