21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन पूर्णिमा पर जलाभिषेक व भंडारे का आयोजन

भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व बासल क्षेत्र में सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व बासल क्षेत्र में सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने दूध व जल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर फल-फूल, बेलपत्र चढ़ाया. पूजा के दौरान महादेव के जयकारे से शिवालय गूंजते रहे. लोगों ने अपने परिवार व क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. जवाहर नगर शिव मंदिर, सयाल मोड़ शीतला मंदिर, पटेल नगर शिव मंदिर, गायत्री मंदिर, हॉस्पीटल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के अलावा रिवर साइड, चिकोर, बलकुदरा क्षेत्र के शिवालयों में लोगों की काफी भीड़ लगी थी. चैनगड़ा, सौंदा डी, हॉस्पीटल कॉलोनी, कुरसे, लादी, देवरिया, मतकमा, पाली, निमी, सुद्दी, बासल क्षेत्र में कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ. इधर, नंबर झोपड़ी स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर में भी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने भंडारे का उदघाटन किया. इसके अलावा यहां पंचायत समिति मद से बने सामुदायिक भवन का भी उदघाटन हुआ. मौके पर सीताराम मुंडा, समिति अध्यक्ष गणेश साव, रूदल राउत, मुख्य पुजारी अशोक तिवारी, भुरकुंडा पंसस दीपक भुइयां, उप मुखिया संजीत राम, किशुन नायक, संतोष कुमार, विपुल पटेल, डब्लू पांडेय, मंतोष सिंह, सुनील बैठा, राजन कुमार उपस्थित थे. अंतिम सोमवारी पर भंडारे का आयेजन भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर भीड़ उमड़ी. शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. लपंगा पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि भाजपा भदानीनगर मंडल उपाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने उदघाटन किया. आयोजन को सफल बनाने में अविनाश सिंह, सौरव यादव, निखिल कुमार, रोशन कुमार, मंगल माल्या, प्रदीप कुमार, रोशन सिंह का योगदान रहा. लीड.. कांवरियों के जलाभिषेक से प्रसन्न होते है भगवान शंकर : चंद्रप्रकाश कांवर यात्रा में उमड़े हजारों श्रद्धालु, केसरिया रंग से पटा रजरप्पा-रामगढ़ मार्ग रजरप्पा. सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर रजरप्पा मंदिर से लेकर रामगढ़ सिद्धेश्वर धाम तक कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 80 हजार से अधिक कांवरिया शामिल हुए. यहां भक्ति, आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए. उन्होंने रजरप्पा मंदिर पहुंच कर कांवरियों का स्वागत किया और जल उठा कर रवाना किया. श्री चौधरी ने कहा कि पूरे साल में सावन काफी पवित्र माह होता है. इस माह में कांवरियों के जलाभिषेक से भगवान शंकर प्रसन्न होते है. जिससे भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. तत्पश्चात कांवरियों ने भैरवी नदी से जल उठा कर रजरप्पा मंदिर स्तिथ 20 फीट के शिवलिंग में जलाभिषेक किया. तत्पश्चात कांवरियों का जत्था अपने क्षेत्र के लिए निकला. बताते चले कि मध्य रात से ही कांवरियों का जत्था रजरप्पा मंदिर पहुंचने लगा था. कांवरियों के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए भुचूंगडीह के समीप बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया गया था. संगम स्थल से जल उठाने के बाद कांवरिया रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर, बड़कीपोना, छोटकीपोना, सोंढ़, मारंगमरचा, मुरूबंदा, सुकरीगढ़ा, कुंदरूकला, छत्तर मांडू, कैथा शिव मंदिर सहित सिद्धेश्वर धाम में बेलपत्र चढ़ा कर जलाभिषेक किया. कांवर यात्रा के दौरान भक्तों ने डीजे के धुन पर बाबा भोलेनाथ के गीतों के पर नाचते झूमते रहे. कांवरियों ने बोल बम, हर हर महादेव, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है सहित कई जयकारे लगाते रहे. जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय वातावरण में तब्दील हो गया. उधर कांवर यात्रा को लेकर रजरप्पा से लेकर रामगढ़ तक केसरिया रंग से पटा रहा. साथ ही जगह-जगह स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगा कर शरबत, पानी, चना, गुड़ एवं फल का वितरण किया. कांवरियों की सुरक्षा को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा, जगदीश महतो, राजू महतो के अलावे मंदिर के पुजारी शुभाशीष पंडा, सुबोध पंडा, गुड्डू पंडा सहित कई लोग मौजूद थे. ..अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक हर हर महादेव से गूंज उठा शिवायल गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र के होसिर, हेसालौंग, कनकी, बड़काचुंबा, गिद्दी बस्ती, मंझलाचुंबा, मिश्राइनमोढ़ा, रिकवा, कुरकुट्टा सहित कई गांवों के शिवालयों में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्राचीन शिव मंदिर साधु कुटिया सहित क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े शिवालय हर हर महादेव और बोलबम के जयघोष से गुंजायमान हो गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. सुबह से लेकर शाम तक इस क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई मंदिरों में विद्युत सज्जा की गयी. अंतिम सोमवारी के उपलक्ष्य पर कई जगहों पर प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किये गये. ..मांडू में हर हर महादेव की रहीं गूंज श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक फोटो फाइल संख्या 19 कुजू सी: अति प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते लोग मांडू. मांडू व आसपास के क्षेत्रों में पवित्र सावन महीने के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने शिव मंदिरों मे हर हर महादेव, बोल बम और जय शिव शंकर के जय कारें के साथ जलाभिषेक किया. शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही. मनोकामना बाबा अति प्राचीन शिव मंदिर मांडू में पूजा अर्चना करने आये भक्तों को मंदिर के आचार्यों ने विधिवत पूजा अर्चना करवायी. क्षेत्र के राजा गोसाई धाम मंदिर , हेसागढ़ा, बीस माइल, गरगाली , प्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर, थाना परिसर और मांडूचट्टी शिव मंदिर में लोगों ने बड़ी संख्या में लोगों ने शिवलिंगों में जलाभिषेक किया और फूल बेलपत्र चढाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें