16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा के साथ मना रक्षाबंधन का पर्व

क्षेत्र में सोमवार का दिन भक्ति, आस्था व श्रद्धा के साथ बीता

फोटो फाइल 19आर-जी: रक्षाबंधन के बाद बहन को उपहार देते भाई. बरकाकाना. क्षेत्र में सोमवार का दिन भक्ति, आस्था व श्रद्धा के साथ बीता. सावन की आखिरी सोमवारी, रक्षा बंधन व सावन पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही लोग शिवालय व अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना करने में जुट गये. वहीं सावन पूर्णिमा को लेकर लोगों ने भगवान सत्यनारायण के व्रत कर कथा का श्रवण किया. राहु काल बीतने के बाद दोपहर डेढ़ से भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू किया गया. बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना के साथ रक्षाबंधन किया. वही भाइयों ने भी उपहार दिया व सदैव रक्षा करने का संकल्प लिया. भुरकुंडा में हर्षोल्लास पूर्वक मना रक्षा बंधन 19बीएचयू0005-भाई को राखी बांधती बहन. भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार रूवरूप नकद, वस्त्र व तोहफे भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया. भुरकुंडा बाजार में भी राखी, मिठाई व तोहफे की दुकानों पर चहल-पहल देखी गयी. सोशल मीडिया पर भी लोग रक्षा बंधन की तस्वीरों के साथ एक-दूसरे को बधाई देते रहे. बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर दीर्घायु होने की कामना की 19बीएचयू0002 व 0003-भाइयों को राखी बांधती बहनें. भदानीनगर/उरीमारी. बहनों का पर्व रक्षा बंधन भदानीनगर सहित आसपास के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप नकद, वस्त्र व तोहफे देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया. बाजार में राखी, मिठाई की दुकानों में लोग खरीदारी करते देखे गये. सयाल व उरीमारी क्षेत्र में भी रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों को राखी बांधी. भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किया. .. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया राखी का त्योहार फोटो फाइल 19आर : रक्षा सूत्र बांधती ब्रह्माकुमारी बहन. रामगढ़. नेहरू रोड के श्री राज कांप्लेक्स, त्रिकोण शिवमंदिर के निकट स्थित प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राखी त्योहार मनाया गया. ब्रह्माकुमारी बहन के द्वारा मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा नेहा जैन एवं धार्मिक जगत के विशिष्ट व्यक्तियों को दिव्यता, पवित्रता और स्नेह की सूचक राखियां बांधी गयीं. मौके पर पर अपने उदगार में ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि जब तक एक सूत्र में लोग बंधे रहते हैं तब तक रिश्तों में प्रेम और सदभावना बनी रहती है. जहां स्वार्थ,धार्मिक कट्टरता, अहम् के कारण रिश्तों की पवित्रता भंग होती है वहां रास्ते बदल जातेहैं. ब्रह्मकुमारी बहन ने कहा कि राखी के ये दो धागे बंधन न होकर ज्ञान और योग के दो सूत्र हैं जो काम क्रोध के पाशों को काटकर आत्मा रूपी पंछियों को मुक्त करने के साधन हैं. उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें पवित्रता के संदेश के साथ यह राखी बांधती हैं. इस रक्षासूत्र को बांधने से सब रोगों का नष्ट हो अशुभ का नाश हो जाता है. ..कोयलांचल में रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मना फोटो 19 केदला 1 बहन भाई के कलाई पर राखी बांधते हुये केदला. कोयलांचल में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को केदला सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इससे पूर्व सुबह से ही लईयो, केदला नगर, झारखंड पंद्रह नंबर सहित आदि जगहों के राखी व मिठाई के दुकान में भीड़ लगी रही. इस दौरान भाई के कलाई पर रखी बांधी. और मिठाई खिलायी तथा भाई के लंबी आयु की कामना की. भाई ने बहन को उपहार देखर उसे जिवन भर रक्षा करने का वचन दिया. इसी के साथ रक्षाबंधन पर्व संपन्न हो गया. वही रहावन सीआरपीएफ कैंप में रहावन के युवतियां व महिलाओं ने जवानों के कलाई पर रखा बांधी. देश के रक्षा के लिये लंबी उम्र का कामना किया. …..कुजू कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन फोटो फाइल संख्या 19 कुजू, 19 कुजू बी: भाईयों की कलाई में राखी बांधती बहन कुजू. कुजू कोयलांचल व आस-पास के क्षेत्रो में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र के कुजू, ओरला, तोपा, सांडी, आरा, सारूबेड़ा, दिगवार, बोंगावार, करमा, रतवे, छोटकी डूंडी आदि स्थानों में सोमवार को दोपहर 2 बजे से बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वायदा लिया. वहीं भाईयों ने भी उपहार स्वरूप भेंट प्रदान किया. राखी बांधने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इधर सावन माह की अंतिम सोवमारी पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं विभिन्न मंदिरों में रात्रि में मां मनसा की पूजा हुई. इस दौरान पंडितों ने श्रद्धालुओं को विधिवत पूजा अर्चना करायी. वहीं बाद में श्रद्धालुओं ने अपने मनोकामना पुर्ण होने पर बकरे व बतख की बलि दी. ..बलसगरा में धूमधाम से मनाया गया रक्षा बंधन फोटो फाइल संख्या 19 कुजू डी: राखी बांधने के बाद बहनों से आशीर्वाद लेते भाई बलसगरा. बलसगरा व आसपास के क्षेत्रों में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बहनों ने भाइयों के कलाई में राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर अपनी रक्षा का वचन लिया. इससे पूर्व बहनों ने उपवास रख पूजा अर्चना की. वहीं राखी त्योहार को लेकर बहनों में काफी उत्साह देखा गया. जबकि क्षेत्र में अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक करने के लिए भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें