सिसई.
सिसई पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को गुमला जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में लोहरदगा जिले के गौस नगर कुटमू गांव निवासी जाहिद अंसारी (20), जमील अंसारी (20) व सिसई थाना क्षेत्र के भदौली गांव निवासी गौतम कुमार रवि (22) शामिल हैं. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के (जेएच-01डीआर-8928) सफेद लाल रंग की पल्सर आरएस 200 बाइक बरामद की है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते दिन बाजारटांड़ स्थित जागृति अस्पताल के समीप से उक्त बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया था. तकनीकी अनुसंधान से इन चोरों की पहचान हुई थी. रविवार को तीनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बाइक को लोहरदगा के एक झोपड़पट्टी में छिपाने की जानकारी दी, जहां से बाइक बरामद कर ली गयी है. वहीं कांड के मास्टर माइंड रहमत नगर सिसई निवासी सरफराज अंसारी (26) फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी दल में थानेदार संदीप कुमार यादव, एसआइ प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, अजय कुमार, हवलदार निमन उरांव व आरक्षी नरेंद्र सरदार शामिल थे.बाइपास सड़क हादसे में मृत युवक की हुई पहचान
गुमला
. गुमला शहर के तर्री बाइपास रोड स्थित जंगल मोड़ में रविवार की दोपहर स्कूटी व बोलेरो की भिड़ंत में स्कूटी सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जिसमें एक युवक की पहचान बड़ा खटंगा निवासी नितेश कुजूर (18) के रूप में हुई थी. वहीं दूसरे की पहचान रविवार की रात नहीं हो सकी. सोमवार की सुबह उसकी पहचान उसके पिता अनूप कुजूर ने डुमरडीह पंचायत के जिलिंगा टांगरटोली निवासी अर्पण कुजूर के रूप में की. परिजनों ने बताया कि दोनों एक स्कूटी पर सवार होकर सुअरगुड़ा में चल रहे फुटबॉल मैच देखने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में बाइपास सड़क में अज्ञात बोलेरो चालक द्वारा सीधी टक्कर मारने से दोनों की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह गुमला पुलिस के एसआइ विनय कुमार महतो ने सदर अस्पताल पहुंच कर दोनों शवों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला.
सदर थाना के फुटकलटोली निवासी प्रिंस मिंज (19) ने रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक का अपना पैतृक घर रायडीह थाना के कोबीटोली गांव है. वह बहुत दिनों से अपने पिता व दो बहनों के साथ फुटकलटोली चेटर में रह कर पढ़ाई करता था. उसके पिता ने बताया कि बीते रविवार की रात हम सभी एक साथ बैठकर खाना खाये और उसके बाद प्रिंस अपने कमरे में सोने चला गया. उसने रात में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसने फांसी क्यों लगायी है, इसकी जानकारी नहीं है.सर्पदंश से युवक गंभीर
भरनो.
बेड़ो थाना के असरो ढौठाटोली निवासी अमित उरांव (29) सांप के डंसने से गंभीर हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी भरनो में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह अमित उरांव अपने खेत में रोपाई करने गया हुआ था. इस दौरान सांप ने डंस लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है