संवाददाता, महाराजगंज
छात्र व शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद पंजीयन कार्ड डाउनलोड करेंगे. अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराएंगे. 24 अगस्त तक विद्यार्थी व अभिभावक के हस्ताक्षरित डमी पंजीयन कार्ड को शिक्षण संस्थान की ओर से बोर्ड के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना है.
मूल पंजीयन कार्ड वेबसाइट पर होगा जारी ऑनलाइन त्रुटि सुधार के बाद मूल पंजीयन कार्ड समिति के वेबसाइट पर जारी होगा. उसी के आधार पर विद्यार्थी का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होगा. इसके बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. शिक्षण संस्थान के प्रधान को निर्देश प्राप्त है कि सुधार के आलोक में अभिलेख से मिलान के बाद समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से अपेक्षित संशोधन निर्धारित तिथि के अंदर अनिवार्य रूप से करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है