प्रभात खबर टोली, चकाई/देवघर नगर थाना क्षेत्र में हुई गृह चोरी कांडों में पुलिस द्वारा एक आभूषण दुकानदार को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस अन्य चार संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक देवघर पुलिस टीम ने बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र से आभूषण दुकानदार को हिरासत में लिया है. दुकानदार का घर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ गांव में है. वहीं उसकी आभूषण दुकान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने उसकी दुकान व घर दोनों जगहों पर रविवार देर शाम में छापेमारी की थी. मौके पर से करीब ढ़ाई लाख रुपये व काफी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद होने की बात सामने आ रही है. वहीं, इसके पूर्व 15 अगस्त को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में बिहार पुलिस की मदद से छापेमारी कर देवघर पुलिस ने तीन संदिग्धों व दूसरे गांव से एक संदिग्धों को हिरासत में लिया था. उनलोगों की निशानदेही पर ही रविवार देर शाम में आभूषण दुकानदार के घर व दुकान में छापेमारी की गयी थी. सूत्रों के मुताबिक संदिग्धों ने पुजारी के घर हुई चोरी में संलिप्तता स्वीकार ली है व चोरी के जेवरात इसी दुकानदार के पास बेचने की बात कही थी. उसके बाद ही पुलिस ने छापेमारी कर आभूषण दुकानदार के पास से रुपये सहित काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये. फिलहाल आभूषण दुकानदार सहित सभी संदिग्धों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों की मानें तो संदिग्धों से यह भी पता चला है कि उक्त सभी ने आठ-10 की संख्या में पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. संदिग्धों ने शिवराम झा चौक के समीप मुहल्ला निवासी पुजारी के घर हुई चोरी मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. पुजारी के घर दो अगस्त की रात दिनदहाड़े नकदी रुपये सहित 40 से 50 लाख के जेवरात की चोरी हुई थी. ———————————————- जमुई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने की थी छापेमारी चार संदिग्धों को भी हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही नगर पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है