13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के शिक्षिकाओं ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बांधी राखी

ठाकुरगंज एकल विद्यालय के शिक्षिकाओं ने कुर्लीकोट थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व को मनाया.

गलगलिया. ठाकुरगंज एकल विद्यालय के शिक्षिकाओं ने कुर्लीकोट थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व को मनाया बताते चलें कि एकल विद्यालय पिछले कई वर्षों से ठाकुरगंज के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क बच्चों को पढाई व शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश की सेवा कर रहे जवान एवं समाज की सेवा में लगे पुलिस बल को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षिओं के द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर इस पर्व को मनाने की परंपरा रही है.इस रक्षाबंधन के मौके पर कुर्लीकोट थाना सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार चौबे, सिपाही सरवन कुमार, कौशल कुमार, कुंदन पासवान सहित जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया.व हीं एकल विद्यालय ब्लॉक कोडिनेटर राजू तिवारी एवं एकल विद्यालय अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बांधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं और उसकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं.बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देता है.ऐसा माना जाता है कि राखी के रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बंधन को मज़बूत करते है.भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सुख-दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं. यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिल्पी कुमारी, योगिता कुमारी, बेबी देवी, निकिता कुमारी, संगीता देवी, हेमा कुमारी, रत्ना कुमारी, फूलन कुमारी, मोना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, संगीता टुडू, प्रतिमा देवी सहित आचार्य बहन उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें