सूबे के तीन विश्वविद्यालयाें के नियमित कुलपतियाें का कार्यकाल साेमवार काे पूरा हो गया है. ऐसे में राजभवन ने उन विवि में वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत प्रभारी कुलपति की नियुक्ति कर दी है. एलएनएमयू दरभंगा के कुलपति प्राे संजय कुमार चाैधरी काे मुुंगेर विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि पूर्णिया विवि में कार्यरत प्रतिकुलपति प्राे पवन कुमार झा व नालंदा खुला विवि के प्रतिकुलपति प्राे संजय कुमार काे कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सोमवार को राजभवन के प्रधान सचिव आरएल चाेंग्थू ने अधिसूचना जारी की है. कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जारी आदेश में कहा है कि वैकल्पिक व्यवस्था नियमित कुलपतियाें की नियुक्ति हाेने तक जारी रहेगी. साथ ही प्राे संजय कुमार चाैधरी, प्राे पवन कुमार झा व प्राे संजय कुमार काे आदेश दिया है कि राजभवन की अनुमति के बिना वे काेई भी नीतिगत निर्णय नहीं लेंगे. मुंगेर विवि की कुलपति प्राे श्यामा राय, पूर्णिया विवि के कुलपति प्राे राजनाथ यादव व नालंदा खुला विवि के कुलपति प्राे कृष्णचंद्र सिन्हा के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. उधर, एलएनएमयू दरभंगा के कुलपति प्राे संजय कुमार चाैधरी ने कहा कि राजभवन के आदेशानुसार सोमवार को ही मुंगेर विवि में योगदान दे दिया है. उनकी प्राथमिकता है- सत्र नियमित करना. समय से परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशित हो व स्नातक- पीजी में नामांकन समय से हो. ————————- मुगलपुरा में हजरत शाह हसन पीर बासफा का उर्स-ए-पाक आज से मुगलपुरा हुसैनाबाद स्थित हजरत शाह हसन पीर बासफा रहमतुल्लाह अलैह का दो दिनों तक चलने वाली सालाना उर्स-ए-पाक मंगलवार से शुरू होगा. दरगाह शरीफ को फूलों व रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया व संवारा गया है. कमेटी के अध्यक्ष मो शेर खां, सचिव सऊद आलम व कार्यालय सचिव मो बेलाल हुसैन ने बताया कि सोमवार की देर रात दरगाह शरीफ में गुस्ल कार्यक्रम हुआ. उर्स-ए-पाक के पहले दिन जोहर की नमाज के बाद चादर की गश्ती शहर में करायी जायेगी. मगरिब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की जायेगी. रात नौ बजे से जलसा का प्रोग्राम होगा. इसमें देश के कोने-कोने से उलेमा-ए-दिन व शायर शिरकत करेंगे. 21 अगस्त को महफिल-ए-शमा आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है