17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में धुत स्काॅर्पियो चालक गिरफ्तार

शराब के नशे में धुत एक स्काॅर्पियो चालक की गिरफ्तारी पर पुलिस बल के साथ स्कार्पियो मालिक के समर्थकों द्वारा गाली गलौज

रून्नीसैदपुरशराब के नशे में धुत एक स्काॅर्पियो चालक की गिरफ्तारी पर पुलिस बल के साथ स्कार्पियो मालिक के समर्थकों द्वारा गाली गलौज वह धक्का मुक्की करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गाढ़ा थाना में पदस्थापित पुअनि अविनाश कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा कि पुअनि अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ रविवार को गश्ती के क्रम में धनुषी की ओर से लौट रहे थे अचानक तेज गति से धनुषी गांव की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो को देखकर उन्हें संदेह हुआ. स्कॉर्पियो को रोक कर जब चालक से पूछताछ करना शुरू की तो चालक के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. शराब पीने के संदेह में पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया एवं स्कॉर्पियो को लेकर थाना लौटने लगे. पूछताछ में चालक ने अपना नाम परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा निवासी सहदेव मुखिया बताया. पुलिस सहदेव मुखिया को हिरासत में लेकर स्कॉर्पियो के साथ वापस लौटने लगी. इसी क्रम में एक युवक वहां आया उसने अपने आप को स्कॉर्पियो के मालिक मनोज कुमार का आदमी बताते हुये चालक व गाड़ी को छोड़ देने के लिये दबाव बनाना शुरू किया. पुलिस के द्वारा मना कर उक्त युवक को समझा बुझाकर चालक व स्कॉर्पियो को लेकर सैदपुर मद्द निषेध विभाग थाना के लिये प्रस्थान किया. कुछ दूर आगे बढ़ने पर पीछे से बाइक पर सवार आठ की संख्या में लोग पहुंचे और सरकारी वाहन को घेर लिया तथा पुअनि अविनाश कुमार के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज करने लगे.वे सब अपने को वाहन मालिक का आदमी बता रहे थे.वाहन व चालक को नहीं छोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे. किसी तरह से सभी को समझा बूझकर पुलिस जप्त स्कार्पियो व उसके चालक को लेकर रून्नीसैदपुर मद्य निषेध थाना पहुंचे.पुलिस ने शराब पीने के आरोपित स्कार्पियो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें