रांची. वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुकीवन के तत्वावधान में पहली बार रांची में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर इंस्ट्रक्टर कोर्स और 62वीं डान पुमसे एग्जामिनर कोर्स का आयोजन 21 से खेलगांव में खेलगाांव में आयोजित किया गया है. टीएफआइ के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि भारतीय ताइक्वांडो के इतिहास में यह पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए कुकीवन के निदेशक ग्रैंड मास्टर जै वोन कांग, की हांग किम, बी सियोन, हांग डिप्युटी जनरल मैनेजर प्रोफेसर जै युन अन और जुंग गु चोई और अनिल ठाकुर व आयोजन सचिव परवेज खान सोमवार को रांची पहुंच चुके हैं. इस कोर्स व सेमिनार में देश और विदेश से लगभग 200 प्रशिक्षक भाग लेंगे. इसका उदघाटन 21 अगस्त को झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है