12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी में रुद्राभिषेक के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन

सोमवार को प्रातः कालीन व मध्य कालीन रुद्राभिषेक के साथ अनुष्ठान का समापन किया गया. अनुष्ठान के समापन दिवस पर मठ परिसर में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भंडारे में सर्वप्रथम ब्राह्मणों को भोजन करवाया गया. इसके बाद ग्रामीणों व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया.

देवरी. पवित्र सावन माह में देवपहाड़ी शिव मठ में आयोजित विशेष रुद्राभिषेक मास पारायण राम चरित मानस पाठ, राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी का सहत्राच अर्चन शिव महिम्न पाठ, सौंदर्य लहरी का पाठ कनकधारा श्रोत का पाठ तथा महामृत्युंजय पाठ का समापन सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को प्रातः कालीन व मध्य कालीन रुद्राभिषेक के साथ अनुष्ठान का समापन किया गया. अनुष्ठान के समापन दिवस पर मठ परिसर में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भंडारे में सर्वप्रथम ब्राह्मणों को भोजन करवाया गया. इसके बाद ग्रामीणों व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. मठ के मठाधीश स्वामी गौरवानन्द जी महाराज ने बताया कि विश्व के कल्याण एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक वर्ष सावन माह में विशेष रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. एक माह तक चले सावन माह में 30 दिनों तक सुबह व शाम को भगवान भोलेनाथ का 60 रुद्राभिषेक किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानन्द राय, सहदेव प्रसाद शर्मा, सुरंजन सिंह, दीपक तिवारी, वकील साव, निरंजन राय, किशोरी राय, गोपाल राय, सुनील राय, उदय राय, उपेंद्र राय, अरविंद कुमार, रूपेश तिवारी, मनोज कुमार राय, बीरेंद्र तिवारी, रतन तिवारी, नवल किशोर तिवारी, निरंजन तिवारी, गौतम कुमार राय, दीनदयाल राय, टुनटुन राय, बच्चन पांडेय, अशोक पंडा आदि लोगों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें