सरिया.
सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-राजधनवार सड़क पर नावाडीह इंडियन पेट्रोल पंप के आगे एक युवक का शव पड़ा मिला. ग्रामीण की नजर युवक पर पड़ी. इसकी सूचना रविवार की दोपहर लगभग 11 बजे सरिया थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, एएसआई श्रवण कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरिया थाना ले गयी. बाद में शव की पहचान मरकच्चो थाना के पपिलो गांव के मुकेश यादव (35) पिता रामेश्वर यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर परिजन पहुंचे तथा शिव की शिनाख्त की. परिजनों के अनुसार मुकेश बेंगलुरु में काम करता था. रविवार की शाम किसी किराये की गाड़ी से बेंगलुरु जाने के लिए घर से निकला था. मुकेश की लाश मिलने से पूरा परिवार आहत है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में परिजन कुछ भी कह नहीं पा रहे हैं. जहां युवक का शव पड़ा हुआ था, वहां 11 हजार वोल्ट का तार जमीन के करीब है. आशंका जतायी जा रही है कि करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. लेकिन, युवक वहां कैसे पहुंचा, इसका खुलासा नहीं हुआ. सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है