पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी गांव निवासी कुलवीर महतो ने अपनी बहन शिल्पा कुमारी (25 वर्ष) की हत्या का आरोप बहन के पति सहित ससुरालवालों पर लगाते हुए एक आवेदन सोमवार को थाना को दिया है. कहा है कि शिल्पा की शादी दो वर्षों पूर्व पेटरवार थाना क्षेत्र के दारीद ग्राम पंचायत के जरुवाटांड़ ग्राम निवासी निरंजन महतो (पिता छुटू) के साथ पेटरवार शिव मंदिर में हुई थी. कुछ दिनों तक वह ससुराल में ठीक से रही. इसके बाद उसके पति मारपीट करने लगा. इस बीच बाइक खरीदने, घर बनाने व बहन की शादी में कुल 3.25 लाख रुपये उसके पति निरंजन को दिये थे. बावजूद और रुपयों की मांग कर रहा था, नहीं देने पर शिल्पा को उसके पति सहित ससुराल वालों ने 19 अगस्त को जान से मार दिया. शिल्पा के पति निरंजन सहित ससुर, सास व परिवार के अन्य दो सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस जरुवाटांड़ पहुंची. शिल्पा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जानकारी के अनुसार शादी के पूर्व शिल्पा और निरंजन के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मामला जब सामने आया, तो उन दोनों की शादी 2022 में पेटरवार स्थित गंगेश्वर मंदिर में हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है