बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है… हर्षोल्लास से मना भाई-बहन के प्रेम का त्योहारगिरिडीह. भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण शिवालयों में पूजा अर्चना करने के बाद युवतियों और महिलाओं ने अपने-अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. छोटी व बड़ी बहनों और भाईयों में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह दिखा. बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर शुभ मुहूर्त में राखी बांधी. हालांकि, इसके लिए उन्हें दोपहर तक का इंतजार करना पड़ा. दोपहर 1.25 बजे के बाद शुभ मुहूर्त बहनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. इस त्योहार में नवविवाहित महिलाएं, युवतियां व छोटी-छोटी बच्चियां आकर्षक परिधानों में सज संवरकर रोली, अक्षत, चंदन का टीका भाइयों के माथे पर लगाया, फिर उनकी कलाई पर राखी बांधकर व मुंह मीठा कराया. साथ ही भगवान से अपने भाई की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा की वचन दिया. रक्षाबंधन को लेकर घरों में कई तरह से पकवान बनाये गये थे. जो विवाहित बहनें अपने भाई के घर नहीं पहुंच पायी थी, वहां भाई पहुंचकर रक्षासूत्र बंधवाया.इस दौरान चारों ओर रक्षाबंधन के गीत गूंज रहे थे.
एसएसबी कैंप में जवानों को बांधा रक्षा सूत्र
देवरी.
सावन पूर्णिमा के अवसर पर रक्षाबंधन उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र को बांध कर मिठाई खिलायी. वहीं, भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किया. इस अवसर पर चतरो स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने एसएसबी के अधिकारियों व जवानों को रक्षा सूत्र बांधा. मौके पर सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह, सअनि सुजीत विश्वास, हेड कांस्टेबल के रवींद्र, आलोक कुमार, राकेश कुमार राय, गुड्डू कुमार आदि थे. तिसरी. रक्षाबंधन को लेकर तिसरी क्षेत्र में हर्षोल्लास रहा. बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की और मिठाइयां खिलायी. डुमरी. रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षासूत्र बांधकर भाइयों के दीर्घायु की कामना की.छात्राओं ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी व जवानों को बांधी राखी
गावां.
गावां थाना परिसर में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया. बच्चियों ने थाना प्रभारी महेशचंद्र व जवानों को माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई. इसके साथ ही उनके स्वस्थ रहने व लंबी आयु की कामना की. थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि भाई-बहन के इस पवित्र पर्व पर हम लोग अपने घर जाकर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते है. गावां प्रखंड की छात्राओं ने हमारी इस कमी को महसूस होने नहीं दिया. कहा कि पुलिस टीम क्षेत्र की माताओं व बहनों की सुरक्षा व सभी समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर रहेगी. मौके पर भीम चौधरी, अमित कुमार, राम प्रवेश चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में पूजा के बाद बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है