कथारा. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ कथारा स्थित अतिथि गृह में बैठक की. बांध पंचायत के कमल टोला, बांध बस्ती, डहिया बस्ती आदि में व्याप्त पानी, बिजली समस्या रखी. कहा कि कथारा कोलियरी में चल रहे आउटसोर्सिंग कार्य में ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाये. माइंस की गहराई के कारण गांव के कुआं, चापाकल में पानी नहीं रहता है. माइंस में हो रहे हेवी ब्लास्टिंग से गांवों के घरों पर दरार पड़ रही हैं. कमेटी बना कर इसकी जांच की जाये और प्रोजेक्ट इफेक्टेड पर्सन के लिए कैंप लगा कर प्रमाण पत्र बनवाया जाये. प्रभावित गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए प्रबंधन से जल्द पहल करे. बैठक में पूर्व पंसस गोपाल यादव, मथुरा सिंह यादव, पंसस चंद्रदेव यादव, चंद्रशेखर यादव, दशरथ यादव, प्रदीप यादव, उमेश यादव सहित प्रबंधन की ओर से जीएम संजय कुमार पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, आउटसोर्सिंग इंचार्ज आरके सिंह, गौरव कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है