दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सोमवार को चोरी हुए दोनों बच्चों को नगर थाना पुलिस ने देवघर के नंदन पहाड़ से सकुशल बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित लकड़ा ने बताया कि बच्चों को बरामद करने के लिए टीम लगातार काम कर रही थी. इस क्रम में पता चला कि बच्चे नंदन पहाड़ में देखे गए हैं. टीम वहां पहुंची और बच्चों को माता-पिता को सौंप दिया. बतादें कि सोमवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के मझडीहा गांव की सुनीता मुर्मू अपने दो बच्चों को साथ में लेकर रेबीज वैक्सीन लेने पीजेएमसीएच आयी थी. निबंधन काउंटर के पास से दोनों बच्चे को एक युवक लेकर चला गया था. बुधवार को सुनीता के बयान पर नगर थाना में बच्चों के चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. रविवार को पुलिस ने दोनों बच्चों का सुराग लगा ली. टीम के द्वारा दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है