झाझा. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने टाटानगर व जयनगर के बीच एक नयी साप्ताहिक ट्रेन सेवा चलाने की व्यवस्था की है. यह पहल अतिरिक्त यात्रियों की मांग को पूरा करने और इन महत्वपूर्ण गंतव्यों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए की गयी है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि ट्रेन संख्या 18119 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को शाम 06:50 बजे टाटानगर से रवाना होगी. अगले दिन 11:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. यही ट्रेन संख्या 18120 जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को जयनगर से शाम 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजाबेरा, धनबाद, प्रधानखंटा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.
तीन अतिरिक्त वनवे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
झाझा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और यात्रा की महत्वपूर्ण मांग को देखते हुए रेलवे ने कोचुवेली से पटना, तिरुनेलवेली से पटना और मदुरै से मुजफ्फरपुर तक तीन वनवे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 06111 कोचुवेली-पटना वन वे स्पेशल 18 अगस्त को शाम 07:00 बजे कोचुवेली से रवाना हुई है. यह ट्रेन आगामी 21अगस्त को चौथे दिन (बुधवार) को सुबह 05:45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी और जनरल सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि 06112 तिरुनेलवेली-पटना वन वे स्पेशल बीते17 अगस्त को रात्रि 09:45 बजे तिरुनेलवेली से रवाना हुई है. यह ट्रेन चौथे दिन आगामी 20 अगस्त को सुबह 05:45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंचेगी. इन स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे. उन्होंने बताया कि 06114 मदुरै-मुजफ्फरपुर वन वे स्पेशल 18 अगस्त को शाम 07:05 बजे मदुरै से रवाना हुई है. यह ट्रेन आगामी 21 अगस्त को अहले सुबह 02:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी और जनरल सेकंड क्लास के डिब्बे होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है