दरभंगा. प्रख्यात समाजशास्त्री प्रो. हेतुकर झा की सातवीं पुण्यतिथि पर महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन, दरभंगा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता संस्था के न्यासी पं. रामचंद्र झा ने की. पंडित डॉ रामचंद्र झा ने कहा कि प्रो. झा बहुमुखी विचारक और शोधकर्ता थे. उनकी जितनी विशेषज्ञता समाजशास्त्र में थी, उतनी ही विज्ञान, इतिहास, लोक कला एवं संस्कृति, भाषा आदि के क्षेत्र में भी थी. उनके द्वारा किए गए शोधकार्यों का लाभ आज समाज को मिल रहा है. वे सदैव शोध करते रहते थे. कहा कि जो शोधकार्य प्रो. हेतुकर अधूरा छोड़ कर गये हैं, उसे पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. प्रो. समीर कुमार वर्मा ने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि डाॅ झा का सानिध्य प्राप्त करना उनके जीवन की महत्वपूर्ण बात रही. शोधकार्य के संदर्भ में कई गूढ बातों की जानकारी उनसे प्राप्त हुई. श्रद्धांजलि सभा में पं. लक्ष्मी नाथ झा, डॉ विद्या नाथ मिश्र, डॉ नीरजा मिश्र, डॉ मंजर सुलेमान, मुरारी कुमार झा, संतोष कुमार, जमील अंसारी, आनंद मोहन झा, उदय नाथ झा आदि मौजूद थे. श्रुतिकर झा (कार्यपालक पदाधिकारी) ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इससे पूर्व लोगों ने फोटो पर पुष्प अर्पित कर प्रो. हेतुकर झा को श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है