24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सीएम करेंगे निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निरीक्षण

वैशाली में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री यहां 72 एकड़ भूमि पर बन रहे बुद्ध समयक दर्शन संग्रहालय के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर से यहां आने की संभावना है.

वैशाली. वैशाली में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री यहां 72 एकड़ भूमि पर बन रहे बुद्ध समयक दर्शन संग्रहालय के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर से यहां आने की संभावना है. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सोमवार को डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरकिशोर राय ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा-व्यवस्था को परखा. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. देर शाम तक वरीय पदाधिकारी वैशाली में कैंप कर सारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे. निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के परिसर में हेलिपैड का निर्माण कराया गया है. अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, एसडीओ रामबाबू बैठा के अलावा वैशाली बीडीओ-सीओ लवली कुमारी, भवन निर्माण समेत कई विभागों के वरीय पदाधिकारी व अभियंता देर शाम वैशाली में कैंप कर सारी तैयारियों को अपनी देखरेख में पूरा कराने में जुटे हुए थे.

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट

मालूम हो कि वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके शिलान्यास कार्यक्रम के बाद चार बार मुख्यमंत्री इसके निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए यहां आ चुके हैं. पिछली बार जब वे यहां आये थे, तो उस वक्त भवन निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्य एजेंसी को सितंबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करा लेने का आदेश दिया गया था. इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश को स्थापित करने का कार्य प्रारंभ हो सके. पिछले एक वर्ष से डीएम यशपाल मीणा भी हर 15-20 दिन पर यहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद इसकी समीक्षा कर रहे हैं. एक बार फिर से मुख्यमंत्री के यहां आगमन को लेकर पदाधिकारी अलर्ट मोड में आ गये हैं. लालगंज-वैशाली मुख्य पथ से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय की ओर जाने वाली सड़क की साफ-सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा की देखरेख में साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. वहीं परिसर मे जहां पर मुख्यमंत्री भ्रमण करेंगे, वहां सभी जगहों पर साफ-सफाई एवं पथ को दुरुस्त किया जा रहा है. अपर समाहर्ता लगातार हर कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें