21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंदाहा में एटीएम से 5.53 लाख रुपये की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

जंदाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र के चांद सराय चौक की एटीएम में छेड़छाड़ कर 5,53,800 रुपये की चोरी कर ली गयी.

हाजीपुर. जंदाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र के चांद सराय चौक की एटीएम में छेड़छाड़ कर 5,53,800 रुपये की चोरी कर ली गयी. इस मामले में चांद सराय चौक की इंडिया पेमेंट लिमिटेड कंपनी के कर्मी हाजीपुर के बलवा कोआरी निवासी धनंजय कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते पांच अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने सहकर्मी जंदाहा के सकरौली बुचौली निवासी प्रकाश कुमार के साथ एटीएम में कैश लोडिंग करने गया था. वोल्ट खोलने का बहुत प्रयास किया, लेकिन नहीं खुल पाया. वोल्ट नहीं खुलने पर कॉल लॉक कराया गया तथा इसकी सूचना कंपनी को दी गयी. बीते 12 अगस्त को कंपनी के बैकअप रमेश कुमार तथा प्रकाश कुमार टेक्निकल टीम के साथ एटीएम पर पहुंचे और उसे खोलने का प्रयास किया, फिर भी वोल्ट नहीं खुला. इसके बाद वोल्ट ब्रेक ओपन की सूचना कंपनी को दी गयी. 14 अगस्त को कंपनी के कर्मी प्रकाश कुमार, रमेश कुमार के समक्ष टेक्निकल टीम ने एटीएम की वोल्ट कटिंग की, तो पता चला कि एटीएम से 5,53,800 रुपये गायब हैं. इसकी जानकारी कंपनी के ब्रांच मैनेजर को दी गयी. ब्रांच मैनेजर ने टेक्निकल टीम से बीते 15 अगस्त को जांच करायी. जांच के दौरान पता चला कि एटीएम का इंटरनल कैमरा पहले से खराब था, जिसके लिए रिप्लेसमेंट रिक्वेस्ट 12 जून को टेक्निकल टीम ने कंपनी से किया था. वहीं कैमरे का केबल वायर भी काटा गया था. इलेक्ट्रॉनिक जनरेट के द्वारा जांच में पता चला कि बीते चार अगस्त को दिन के 1:30 बजे किसी अनजान व्यक्ति ने एटीएम की बैलेंस इन्क्वारी की तथा उसी रात आठ बजे से दो बजे के बीच मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रुपये की चोरी कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें