26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी पूर्णिमा पर मां दुर्गा की हुई भव्य आरती, कलाकारों ने नृत्य की दी प्रस्तुति

जैनामोड़ के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, झांकी का किया मंचन

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में राखी पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की शाम मां दुर्गा की भव्य आरती सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां आचार्य आलोक उपाध्याय, बालकृष्णन ओझा, बैरागी, कौशल पांडे व राजू झा द्वारा मां दुर्गा की आरती करायी गयी. इसके बाद कोलकाता की टीम ने झांकी नृत्य मंचन का आयोजन किया. जहां कलाकारों ने शिव तांडव, मां काली, मां दुर्गा, समेत राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान के रूप में प्रदर्शन कर लोगों का मनमोह लिया. मौके कर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, समिति के अध्यक्ष रविशंकर सिंह, सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की सरदार, जैनामोड़ व्यवसाय संघ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, लक्ष्मण नायक, अर्जुन सिंह, दिनेश सिंह, नीलकंठ मंडल, सुभाष चंद्र महतो, हीरालाल महतो, उमाशंकर सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, उपेंद्र हेंब्रम, अजय सिंह आदि मौजूद थे.

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने की बल्ली पूजा

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 2 की ओर से सोमवार को दुर्गा पूजा स्थल पर बल्ली पूजा की गयी. अध्यक्षता राजेश्वर सिंह ने की. बताया कि यहां पर हर साल दुर्गा पूजा की जाती है. पूजा में काफी संख्या में दूर-दूर से भक्त मातारानी की दर्शन के लिए पहुंचते है. पूजा-पंडाल आकर्षक दृश्य होता है. पंडाल परिसर में मीना बाजार भी लगाया जाता है. इसमें घरेलू उपयोग के वस्तुएं रहती है. इसके अलावा बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगाये जाते है. साथ ही खाने-पीने के कई तरह के स्टॉल लगता है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यवस्था रहती है. सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें