बोकारो, राजेंद्र विश्वकर्मा को विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर के अध्यक्ष का दायित्व मिला है. 16 से 18 अगस्त को झुमरी तिलैया- कोडरमा में हुए विश्व हिंदू परिषद झारखंड की प्रांत कार्यसमिति बैठक में राजेंद्र विश्वकर्मा को दायित्व मिला. इससे पहले श्री विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर के उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे. वहीं श्री विश्वकर्मा बोकारो प्लॉटधारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. गौरतलब हो कि राजेंद्र विश्वकर्मा 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. महिला कॉलेज स्थित संघ के विवेकानंद शाखा से जुड़े. 1985 में संघ का प्रथम वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर पटना कॉलेजिएट में उन्होंने छात्र राजनीति की. इसके बाद बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में छात्र राजनीति की. 1992 में राम जन्मभूमि आंदोलन में हिस्सा लिया. बनारस सेंट्रल जेल गये. इसके बाद भाजयुमो व भाजपा से जुड़े. 2018 में श्री विश्वकर्मा भाजपा उद्योग विभाग के प्रदेश संयोजक बने. 2023 में उन्हें विहिप बोकारो जिला का उपाध्यक्ष बनाया गया था.
दांगी समाज के लोगों को करना है मजबूत : शैलेंद्र
ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गया में हुई. बोकारो जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार दांगी ने कहा कि पूरे देश में दांगी समाज के लोगों को मजबूत करना है और उनमें राजनीतिक चेतना जगाना है. कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को भी आगे आना होगा. उन्हें शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा समाज अपने अधिकारों के प्रति सजग होगा. श्री दांगी ने बताया कि बैठक में दिल्ली, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात से समाज के लोग शामिल हुए थे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार दांगी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार दांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद सिंह दांगी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है