23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला के आखिरी सोमवारी को आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा, 1.12 लाख कांवरियों ने की स्पर्श पूजा

हर हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गुंजायमान रहा भोलेनाथ की नगरी, मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट वह मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला महोत्सव 2024 के श्रावण मास, शुक्ल पक्ष है. पंचमी तिथि पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में सावन की आखिरी सोमवारी को आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 1.12 लाख कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ का स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. इस पावन तिथि पर श्रद्धालु फौजदारी बाबा पर जलार्पण कर पुण्य के भागी बने. भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ को रक्षा सूत्र बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की. पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनभर मंदिर प्रांगण में शंख, ध्वनि घंटा की आवाज से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की गयी. भक्तों ने स्पर्श पूजा कर भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. अंतिम सोमवारी को बासुकिनाथ धाम पूरी तरह से केसरिया रंग में सराबोर दिखा. कांवरियों के स्वागत के लिए अंतिम सोमवारी पर संपूर्ण मंदिर को फूलों से सजाया गया. अहले सुबह पुरोहित पूजा के बाद 2 बजकर 10 मिनट पर जलार्पण जैसे ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं की कतार बढ़ती चली गयी. चाक चौबंद सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच बाबा पर श्रद्धालु पूरी शांतिपूर्ण ढंग से कतारबद्ध होकर लगातार जलार्पण कर रहे हैं. लाल पीले एवं केसरिया रंग के वेश में बोल बम एवं हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु हाथ मे गंगाजल लिये बाबा मंदिर की ओर जाते दिखे. हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गुंजायमान रहा भोलेनाथ की नगरी. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह में जल डालने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक चल रहा है. मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट वह मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. सोमवारी की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से व्यापक व्यवस्था कर रखी थी. सोमवार को बैद्यनाथधाम में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों की भारी भीड़ देर रात तक बासुकिनाथ पहुंचेगी. महिला श्रद्धालुओं ने भी कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारु रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. सावन की सोमवारी को कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, क्यू कॉम्प्लेक्स व शिवगंगा पीड़ तक जा पहुंची. कांवरियों की कतार में घुसपैठ को रोकने के लिए पुलिस की व्यवस्था थी. कांवरियों को पानी पिलाने के लिए स्वयंसेवी संस्था के कई शिवभक्त लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें