राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर में अहले सुबह से लगातार सड़क दुर्घटना में घायल जख्मी भक्तों के पहुंचने के कारण दोपहर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बताया जा रहा है कि कोसी बराज से जल भरकर बाबा भीमशंकर महादेव स्थान धरहरा जा रहे करीब एक दर्जन कांवरिया विभिन्न जगहों पर खून से लथपथ पड़ा था. जिसे राहगीरों द्वारा देखे जाने के बाद राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों ने बताया कि रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर बाजार के समीप सड़क किनारे दो जख्मी कांवरिया खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसे लोगों ने टेम्पू पर डालकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं रतनपुर थाना क्षेत्र में ही डुमरी के समीप साइकिल और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी होकर सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे लोगों ने देखने के बाद अस्पताल पहुंचाया. वहीं करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत फकीरना चौक के पास एक सरकारी विद्यालय के सामने सड़क किनारे एक कांवरिया जख्मी हालत में पड़ा हुआ था, जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. इधर राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक के समीप एक बाइक सवार ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दिया. इस घटना में घायल युवक को भी लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावा राघोपुर थाना अंतर्गत ही एनएच 57 पर दो बाइक के आपसी टक्कर में एक युवक घायल हो गया. जिसे लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं धरहरा महादेव मंदिर से पूजा कर लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक को एक चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दिया. जिसमें दो युवक घायल हो गया. घटना के बाद दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. उक्त सभी घटनाओं में रेफरल अस्पताल राघोपुर से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए गए जख्मियों की पहचान परसरमा वार्ड नंबर 7 निवासी गिरधर यादव के 20 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार यादव, कैटापट्टी निवासी छेदी यादव का 19 वर्षीय पुत्र दीपक यादव, राधानगर वार्ड नंबर 4 निवासी 25 वर्षीय राजीव राज और गद्दी वार्ड नंबर 13 निवासी 22 वर्षीय अनिश कुमार के रूप में किया गया. इसके अलावा मामूली रूप से जख्मी की पहचान परसरमा निवासी 15 वर्षीय वीर भरत, डुमरी वार्ड नंबर 12 निवासी 55 वर्षीय रामदेव मंडल, 42 वर्षीय रामचंद्र शर्मा, लक्ष्मीपुर सायत निवासी 22 वर्षीय बच्चे लाल मुखिया, धर्मपट्टी वार्ड नंबर 1 निवासी 18 वर्षीय हरिनंदन कुमार, पिपरा महेशपुर निवासी ब्रह्मदेव सादा का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा सिमराही निवासी विजय सादा के 20 वर्षीय पुत्र कैलाश कुमार के रूप में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है