10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू में हिंसा फैलाने के आरोपी गोल्डेन दास ने कान पकड़ कर पुलिस से मांगी माफी

पारू में हिंसा फैलाने के आरोपी गोल्डेन दास ने कान पकड़ कर पुलिस से मांगी माफी

-कहा मरते दम तक बिहार पुलिस का करूंगा सम्मान-भगदड़, हिंसा व लूटपाट को लेकर खुद को बताया दोषी -गोल्डेन दास पर पारू थाने में दर्ज हुई दो अलग- अलग प्राथमिकी मुजफ्फरपुर. पारू में जातीय उन्माद, हिंसा , लूटपाट, तनाव, पुलिस पर हमला करके लॉ एंड ऑर्डर को भंग करने के आरोपी गोल्डेन दास ने दोनों कान पकड़ कर बिहार पुलिस से माफी मांगी है. उसने कहा है कि सोशल मीडिया पर जिस तरह की खबरें चल रही थी. इससे प्रभावित होकर वह औरंगाबाद से पारू आया था. यहां जो भी हिंसा, लूटपाट, तनाव, नुकसान व क्षति हुआ उसका वह जिम्मेदार है. उसको बिहार पुलिस जो सजा देगी उसको मंजूर है. पुलिस उसपर कानूनी कार्रवाई करें. गोल्डेन दास ने यह भी कहा है कि वह मरते दम तक बिहार पुलिस का सम्मान करेगा. आगे इस तरह की कोई हरकत नहीं करेगा. इधर, घटना को लेकर गोल्डेन दास समेत 16 को गिरफ्तार किया गया है. जातीय उन्माद , हिंसा फैलाने , विधि व्यवस्था को भंग करने व पुलिस पर हमला के आरोप में 16 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ पारू थाने में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी जिनके घर में लूटपाट व तोड़फोड़ हुई उनके द्वारा दर्ज करायी गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोल्डेन दास का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उनपर 23 प्राथमिकी गया, जहानाबाद, औरंगाबाद पटना में दर्ज है. इनमें से चार कांड में ये वांटेड है. इसमें इनका बेल नहीं हुआ है. इसके अलावा पारू में जो उनके द्वारा हिंसा फैलायी गयी है. इसके लिए दो प्राथमिकी पारू थाने में भी दर्ज की गयी है. – 38 बाइक मालिकों की होगी गिरफ्तारी पारू पुलिस सभी 38 बाइक मालिकों को चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक को चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है. डीटीओ को सभी बाइक नंबर व चेचिस नंबर भेजा गया है. इसके आधार पर उनका नाम- पते की जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी की जाएगी. – माहौल पूरी तरह से है शांतिपूर्ण, पुलिस लगातार कर रही कैंप बवाल के बाद से माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. गांव में पुलिस की एक कंपनी तैनात है. एक डीएसपी व दौ इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी लगातार गश्त लगा रहे हैं. दर्जनों दारोगा व 100 जवान कैंप कर रहे हैं. माहौल शांतिपूर्ण है. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की है. – इनकी हुई गिरफ्तारी औरंगाबाद के नवीनगर थाना के रहने वाले गोल्डेन दास , जहानाबाद के धोली थाना के मोहिउद्दीनपुर के रामानंद दास,पारू थाना क्षेत्र के भोजपट्टी के ज्योति दास , जलील नगर के अजय राम , जैतपुर थाना के शीशवनिया के नागेश्वर राम , वैशाली जिला के लालगंज के मधुसूदन पकड़ी के रंजीत कुमार, सारण जिला के मकेर के राजु कुमार , कांटी थाना के फुसकाहां के राजन कुमार , रिकास कुमार , वैशाली जिला के लालगंज के मंतोष कुमार , मोतीपुर थाना के बथनाहा के संतोष कुमार , गया जिला के सिविल लाइन थाना के अरुण , कथैया थाना के कुरिया कथैया निवासी विकास कुमार , सरैया थाना के दातापुर के अरविंद कुमार , डोकरा के बिट्टू कुमार और पारू थाना क्षेत्र के काजीमोहम्मदपुर के सिकंदर कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें