रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर केबल-स्टे बनाने के लिए कंपनी की ओर से रेलवे को तिथि की जानकारी दी गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि निर्माण करने वाली कंपनी एलएंडटी ने 13 सितंबर से 30 दिसंबर तक ब्लॉक मांगा है, जो 238 घंटे का होगा. इस दौरान प्रतिदिन चार से छह घंटे का ब्लॉक मांगा गया है.
कोलकाता से आयी थी रेलवे की पूरी
टीम
रांची रेल डिविजन कंपनी द्वारा मांगी गयी समयावधि की समीक्षा कर रहा है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय भेजी जायेगी. वहां से मंजूरी मिलने के बाद यह तय किया जायेगा कि किस-किस दिन कितने घंटे कंपनी को कार्य करने के लिए ब्लॉक दिया जायेगा. यहां बताते चलें कि सात अगस्त को दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता शांतनु साह और उप मुख्य अभियंता संजीत पाल सहित पूरी टीम कोलकाता से रांची आयी थी. टीम के सदस्यों ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया था. उसके बाद पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों और एल एंड टी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में तय हुआ था कि 238 घंटे काम के लिए दिये जायें. साथ ही रेलवे की ओर से यह पूछा गया कि किस तिथि से कार्य शुरू करना है, इसकी भी जानकारी दें.
रांची रेल डिविजन से चलने वाली कई ट्रेनों पर असर
सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण को लेकर ब्लॉक लेने से रांची रेल डिविजन से चलने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि रांची से हटिया आनेवाली कई ट्रेनें हटिया यार्ड में साफ-सफाई और मरम्मत के लिए प्रतिदिन आती हैं. जिन ट्रेनों पर असर पड़ने की संभावना है, उनमें हटिया-सांकी पैसेंजर, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, रांची-बोकारो पैसेंजर, हटिया-वर्द्धमान मेमू, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, रांची-दुमका और रांची-बनारस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है