12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की पंचायतों में 21 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगना बाकी

पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में होनेवाली समस्याओं को लेकर उसकी देखरेख के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की टीम बनी है. इसके लिए जिला व प्रखंड में कोषांग का गठन किया गया है.

संवाददाता, पटना पटना जिले में सभी पंचायतों के हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लगाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से अब तक लगभग 10 हजार लाइट लगायी गयी हैं. अब भी 21 हजार लाइट लगाने का काम बाकी है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम मार्च, 2025 तक पूरा करना है. स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के तहत हर वार्ड में सार्वजनिक जगहों पर लाइट लगानी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही लाइट लगानेवाली एजेंसी के कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ समय पर राशि भुगतान की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. जिले में 309 पंचायतों में चार एजेंसियां लाइट लगा रही हैं. लाइट लगानेवाली एजेंसी को पांच साल तक रखरखाव भी करना है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगनेवाली जगहों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों को करना है. सोलर स्ट्रीट लाइट की देखरेख को बनी टीम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में होनेवाली समस्याओं को लेकर उसकी देखरेख के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की टीम बनी है. इसके लिए जिला व प्रखंड में कोषांग का गठन किया गया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी कोषांग का गठन कर अधिकारियों की टीम तैयार की है. इसमें जिला स्तर व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मी के अलावा सोलर स्ट्रीट लगानेवाली एजेंसी के प्रतिनिधि को रखा गया है. सोलर स्ट्रीट लगाने में हो रही देरी व उसकी देखभाल में होनेवाली समस्या को टीम देखेगी. सूत्र ने बताया कि सभी चयनित एजेंसियों को सोलर स्ट्रीट लाइट में तकनीकी खराबी होने पर उसे 48 घंटे में दुरुस्त करना है, अन्यथा एजेंसियों पर कार्रवाई होगी. सोलर स्ट्रीट लाइट लगने पर एक सप्ताह के अंदर एजेंसी को राशि भुगतान हर हाल में भुगतान करना है. इसमें देरी करने पर संबंधित कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें