19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी के बिजली मिस्त्री को कांटी हाइवे पर ट्रक ने कुचला, मौत

कांटी की एक छड़ कंपनी में बिजली मरम्मत का काम संपन्न कर सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपने घर मनियारी क्षेत्र में लौट रहे बिजली मिस्त्री काे हाइवे पर दामोदरपुर गुमटी से आगे एक अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, मनियारी कांटी की एक छड़ कंपनी में बिजली मरम्मत का काम संपन्न कर सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपने घर मनियारी क्षेत्र में लौट रहे बिजली मिस्त्री काे हाइवे पर दामोदरपुर गुमटी से आगे एक अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा इतना भयानक था कि शव क्षत-विक्षत हो गया. हाइवे पर गश्ती वाहन ने सड़क दुर्घटना देख छानबीन की और इसकी जानकारी मनियारी थानेदार को दी. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की़ पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र मोहमदपुर मोबारक पंचायत के वार्ड सात चकमेहसी गांव निवासी रामसागर शर्मा के 41 वर्षीय पुत्र राजन कुमार शर्मा के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम से शव करीब ढाई बजे गांव पहुंचा, जिस समय ग्रामीणों की भारी भीड़ दरवाजे पर जुट गयी. परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी रितु शर्मा अपने सुहाग का शव देख बेसुध हो गयी. मां अकली देवी बुढ़ापे का सहारा छीन जाने से रोते-रोते बेसुध हो रही थी. मुखिया प्रमोद साह ने परिजनों को ढांढस बंधाया व हरसंभव सहायता करने की बात कही. मुखिया ने बताया कि मृतक बिजली मिस्त्री का कार्य करता था. बीते दिन देर शाम कांटी में एक छड़ कंपनी के कर्मियो के साथ उक्त कंपनी में बाधित कार्य को ठीक करने गया था. काम खत्म कर घर लौटने के क्रम भीषण हादसा हो गया है. बिजली मिस्त्री को तीन लड़की और एक पुत्र है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 9999999999999999 राखी से सजानी थी कलाई,कफन में लिपटा आया है भाई बिजली मिस्त्री राजन का शव घर पहुंचते ही पारू के बसैठा गांव व वैशाली के पातेपुर गांव से पहुंचीं दोनों बहनें अपने भाई के शव से लिपट चीत्कार मारकर रो रही थी. पड़ोस की महिलाएं व रिश्तेदार उनको संभालने में जुटे रहे. रक्षाबंधन पर दोनों बहनों के चीत्कार देख कई महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. रोती बिलखती महिलाएं बोलती रही कि आज जिसकी सजानी थी कलाई, वह कफन में लिपटा आया भाई, अब किसको बांधेगी राखी. दोनों बहनों को इस तरह देख तीनों भाइयों में भी कोहराम मचा रहा़ रक्षाबंधन पर सभी अपने होनहार भाई के खोने के गम में चीत्कार मार रो रहे थे. पूरे गांव में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गयीं. ग्रामीणों ने बताया कि सभी भाइयो में सबसे होनहार था, जिसको ईश्वर ने अपने पास बुला लिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें