रांची : झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन को लेकर राज्य में सियासत गरमायी हुई है. सरायकेला से विधायक और वर्तमान सरकार में मंत्री पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. उनके बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोल्हान प्रमंडल के चार झामुमो विधायक सीएम आवास पहुंचे. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 2 घंटे तक बातचीत की. बीतचीत के बाद उन्होंने मीडिया से बीतचीत में कहा कि झामुमो से बाहर जाने का सवाल ही नहीं उठाता है.
विधायक समीर मोहंती बोले- हम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ
सीएम हेमंत सोरेन के साथ झामुमो के चार विधायकों की बातचीत हुई. इनमें बहरागोड़ा से विधायक समीर मोहंती, घाटशीला विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल थे. बीतचीत के बाद सभी विधायक सीएम आवास से बाहर निकले. इस दौरान समीर मोहंती ने कहा कि हम हेमंत सोरेन के साथ हैं. मेरी कभी भी बीजेपी के साथ जाने की बात नहीं हुई थी. चंपाई सोरेन कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं? यह उनका निजी फैसला है. मुझे उनसे कुछ लेना देना नहीं है. वहीं, रामदास सुरेन ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर आए हुए थे. झामुमो से बाहर जाने का सवाल ही नहीं उठाता है.
दो दिनों से दिल्ली में डाले हुए हैं डेरा
चंपाई सोरेन लगातार दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. आज उन्हें झारखंड लौटना है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में उनकी शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हो चुकी है. हालांकि इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक तौर जानकारी नहीं आयी है. गौरतलब है कि झामुमो के इस बागी नेता का कोल्हान में अच्छी पैठ है. उनके पार्टी छोड़ने से झामुमो को बड़ा झटका लगेगा.
मंत्री चंपाई सोरेन का विरोध शुरू
मंत्री चंपाई सोरेन के साथ साथ कुछ अन्य विधायकों के भी बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही थी. लेकिन सभी विधायकों ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नेउनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि अभी इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है. इधर, इन घटनाक्रमों के बाद चंपाई सोरेन का इंडिया गठबंधन में विरोध होने शुरू हो गया है. बन्ना गुप्ता ने उन्हें विभीषण बताय़ा है. साथ ही उन पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, कोल्हान के झामुमो नेता व कार्यकर्ता भी नहीं चाहते हैं चंपाई सोरेन किसी दूसरी पार्टी में जाये.
Also Read: चंपाई सोरेन के सहारे कोल्हान में ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने चाहती है BJP, अन्य विधायकों पर भी नजर