22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में कल बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. खासकर दक्षिण पश्चिम बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है. इस दौरान आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा. जानिए...

Kal Ka Mausam: बिहार में मानसून की सक्रियता सामान्य बनी हुई है. बुधवार (21 अगस्त) को राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. खासकर दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश की अधिक संभावना है. उत्तर-मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, बांग्लादेश के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

इन जिलों बारिश और वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई जिलों खासकर पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जमुई, शेखपुरा, भागलपुर, नवादा, लखीसराय, बांका, जहानाबाद, बक्सर, अरवल और नालंदा में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ मेघ गर्जन और आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

कहां होगी कैसी बारिश

  • पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
  • राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
  • कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
  • राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
  • जमुई, शेखपुरा, भागलपुर, नवादा, औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई और बांका जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
  • कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिलों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
  • जहानाबाद और नालंदा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher: डाटा अपलोड नहीं होने से बढ़ी शिक्षकों की परेशानी, अभी नहीं मिलेगा जुलाई का वेतन और पेंशन

बीते 24 घंटे में समस्तीपुर रहा सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे की बात करें तो समस्तीपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. समस्तीपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ. साथ ही वाल्मीकिनगर, पूर्णिया, नालंदा, शेखपुरा, बांका आदि जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

सीतामढ़ी में लोगों ने महसूस की गर्मी

जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही सीवान, खगड़िया, औरंगाबाद, पटना और भागलपुर जैसे जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बिहार के कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी को देखते हुआ मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

ये वीडियो भी देखें: गंगा में समा गया करोड़ों का बांध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें