24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World News : Minorities status in Bangladesh : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की आबादी घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंची

बांग्लादेश पापुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस 2022 के अनुसार देश की कुल जनसंख्या में मुसलमानों का प्रतिशत 91 है, जबकि अल्पसंख्यकों की संख्या घटकर नौ प्रतिशत हो गयी है.

World News : बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उठापटक के बीच एक बार फिर से यहां के अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर हिंदू कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटने के बाद से यहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को 50 से अधिक जिलों में 200 से अधिक हमलों का सामना करना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट में भी कहा गया है कि बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदू समुदाय के घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां के मंदिर में भी हमले और लूट की बात संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दर्ज है. ऐसा पहली बार नहीं है जब इस देश में हिंदुओं पर हमले हुए हैं. यहां पहले भी हिंदुओं के घर, मंदिर, व्यवसाय को बहुसंख्यक समुदाय ने लूटा है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने की मांग जोर पकड़ चुकी है. विदित हो कि बांग्लादेश में हिंदू के अतिरिक्त बौद्ध, ईसाई, आदिवासी आदि भी रहते हैं. बांग्लादेश संकट के बीच जानते हैं कि यहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की जनसंख्या कितनी है.

हिंदू है सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय

बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है. बांग्लादेश की पापुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस 2022 के अनुसार देश की कुल जनसंख्या 16.51 करोड़ है, जिसमें 91.04 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है. रही बात अल्पसंख्यकों की, तो बांग्लादेश में हिंदू सबसे बड़ी अल्पसंख्यक जनसंख्या है. पॉपुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस 2022 के अनुसार देश की कुल जनसंख्या का 7.95 प्रतिशत (एक करोड़, इकत्तीस लाख) हिंदू है. हालांकि 2011 की जनसंख्या रिपोर्ट में यहां हिंदुओं की जनसंख्या 8.54 प्रतिशत बतायी गयी थी, जिसमें 2022 में 0.59 प्रतिशत की कमी आयी है. हिंदू के बाद यहां बौद्ध दूसरे बड़े अल्पसंख्यक हैं और वर्तमान में देश की जनसंख्या में इनकी हिस्सेदारी 0.61 प्रतिशत है. जहां ईसाइयों का प्रतिशत देश की जनसंख्या का 0.30 है, वहीं अन्य अल्पसंख्यकों का प्रतिशत महज 0.12 है. वर्ष 2011 और 2022 के अल्पसंख्यक जनसंख्या के आंकड़ों का मिलान करने से पता चलता है कि बांग्लादेश के सभी अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या में कमी आयी है.

वर्ष 2011 और 2022 की जनसंख्या का तुलनात्मक आंकड़ा

वर्ष 2022 (जनसंख्या प्रतिशत में)

हिंदू : 7.95

बौद्ध : 0.61

ईसाई : 0.30

अन्य : 0.12

वर्ष 2011 (जनसंख्या प्रतिशत में)

हिंदू : 8.54

बौद्ध : 0.62

ईसाई : 0.31

अन्य : 0.14

स्रोत : बांग्लादेश पॉपुलेशन एंड हाउसिंग सेंसस 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें