21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार

लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना अगरपुर गांव निवासी फर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने चरस तथा हथियार बरामद किया है

संवाददाता, हाजीपुर लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना अगरपुर गांव निवासी फर्नीचर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने चरस तथा हथियार बरामद किया है. मामले में नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. घटना में शामिल अन्य तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि 14 जुलाई को धर्मेंद्र शर्मा को फोन कर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगने वाला बदमाश जेल में बंद था. पीड़ित ने लालगंज थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक टीम बनाई गयी थी, जिसमें डीआईयू भी शामिल थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एसपी ने बताया कि बीते 19 अगस्त की देर रात पुलिस एसएच-74 स्थित लंगरा चौक मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखकर दो युवक ई-रिक्शा से कूदकर भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया. उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं 1.15 ग्राम चरस बरामद हुआ. युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के खंजाहाचक गांव निवासी पंकज कुमार तथा अगरपुर गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. रंगदारी मांगने के बाद चंदन ने ही की थी फायरिंग एसपी ने बताया कि चंदन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि रंगदारी मांगने के बाद उसने ही बेउर जेल में बंद अपराधी निरंतक सिंह के कहने पर व्यवसायी के घर पर जाकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. वहीं, पंकज कुमार भी रंगदारी मांगने में शामिल था. उसने बताया कि नेपाल से चरस लाकर पटना बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में चरस सप्लाई करने वाले गिरोह का पता लगाने में जुटी है. रंगदारी मांगने में अन्य तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. चंदन लालगंज थाना में दर्ज हत्या, लूट, अर्म्स एक्ट एवं रंगदारी मांगने के चार मामलों में वांछित था. पुलिस उसकी तलाश काफी समय से कर रही थी. बताया गया कि चंदन के विरुद्ध हत्या के एक, मद्य निषेध अधिनियम के तहत एक, आर्म्स एक्ट के तहत चार, मारपीट एवं हत्या के प्रयास के तीन समेत अन्य मामलों में भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें