प्रतिनिधि, खूंटी : जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गयी. सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे. उनके भविष्य दर्शन के कारण ही आज भारत इतना आगे बढ़ा है. राजीव गांधी देशवासियों को हमेशा याद आते रहेंगे. उनकी सोच का ही नतीजा है कि आज संपूर्ण भारत देश अनेकता में एकता का दृश्य देख रहा है. उनकी त्याग से ही आज देश प्रगति की ओर लगातार अग्रसर है. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे. उन्होंने ही भारत को संपन्नता की ओर अग्रसर किया था. आज दुनिया मुठ्ठी में है तो उन्हीं की देन है. जयंती के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल बांटे. वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, रामकृष्ण चौधरी, पांडेया मुंडा, मदन मिश्रा, विल्सन तोपनो, सुशील सांगा, रविकांत मिश्रा, जेम्स तोपनो, पौलुस पूर्ति, धर्मदास कंडीर, पुनीत हेम्ब्रोम, सुनीता गोप, शांता खाखा, हेलेन होरो, सुषमा भेंगरा, सुसारी होरो, इंदुआन्ना हस्सा, अनिता नाग, सुंदमनी हंस, जुनैद अंसारी, एडवर्ड हंस, नरेश तिर्की, शशिकांत होरो, दानियल होरो, हेरमन सोय, कर्मदयाल, विनसाय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है