Kal ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव गया है. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज (Aaj ka Mausam UP) कई जिलों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है. बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार शाम को प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, चित्रकूट, बांदा, चंदौली, जौनपुर, गोंडा, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है.
यूपी में मानसून मेहरबान
उत्तर प्रदेश (UP Weather Updates)में मानसून पूरी तरह मेहरबान है. बीते कुछ दिनों की बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रयागराज में गंगा और यमुना नहीं खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल दो दिन यूपी के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 21 और 22 अगस्त को भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Kal ka Mausam: इन जिलों में कल हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. विभाग ने कहा है कि वाराणसी, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अमेठी, अयोध्या, बिजनौर, सहारनपुर समेत कई और जिलों में कल भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के कहा है कि कुछ जिलों में गरज-चमक और बौछार के साथ बारिश होगी.
30 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट
आईएमडी ने यूपी के 30 से ज्यादा जिलों के लिए कल और परसों (21 and 22 August) भारी बारिश की संभावना है. IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी लखनऊ, बस्ती और गोंडा समेत कई जिलों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
गंगा नदी में समा गया बिंद टोली बांध, कई गांव प्रभावित, देखें वीडियो